लवजेहाद रोकने में क्यों नाकाम है कानून? 

लवजेहाद रोकने में क्यों नाकाम है कानून? 

दिल्ली के नांगलोई में लवजेहाद का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. सलीम उर्फ संजू ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर 19 साल की सोनी कुमारी की हत्या कर दी. सलीम सोनी का प्रेमी है और विशेष समुदाय से ताल्लुक रखता है. उसने इस जुर्म को रोहतक में अंजाम दिया. पीड़ित सोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी. सोशल मीडिया पर उसके 6 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और संजू की कई फोटो और वीडियो डालती रहती थी। देश भर में लवजेहाद की सैकड़ों वारदातों में हिन्दू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसा कर उनके साथ दरिंदगी और बर्बरता की वारदातों को अंजाम देने का सिलसिला जारी है। सोनी की हत्या के बाद लव-जिहाद का जिन्न एक बार फिर बोतल से बाहर घूमता दिख रहा है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान से लेकर छतीसगढ़ और झारखंड तक देश के किसी न किसी कोने से हर रोज ऐसी खबरें सामने आ रही हैं, जिसमें आरोप लग रहा है कि मुस्लिम युवक मोहब्बत के नाम पर धोखा करके हिंदू लड़कियों को सता रहे हैं. कई जगह हत्याएं भी हुई हैं।
 
शहर-शहर मोहब्बत के नाम पर मजहबी साजिश और प्यार के नाम पर अवैध धर्मांतरण की साजिशों के आरोप लग रहे हैं. ये सारे केस पुलिस के पास हैं. हालांकि, पुलिस की जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि सोनी की हत्या के पीछे लवजेहाद का मामला होने कितनी सच्चाई है? आपको बता दें कि सोनी के प्यार का खौफनाक अंजाम सोनी और सलीम दोनों ही इंस्टाग्राम पर एक दूसरे का नाम डालकर खुलेआम अपने प्यार का इजहार कर चुके थे. घरवाले ये तो जानते थे कि उसका कोई दोस्त है, लेकिन जब उसका नाम पूछते थे तो वह जानकारी नहीं देती थी . जानकारी के मुताबिक सोनी 7 महीने से प्रेग्नेंट थी और सलीम पर शादी के लिए दबाव बना रही थी. वहीं दूसरी तरफ सलीम इस बच्चे को गिरना चाहता था और  शादी के लिए फिलहाल तैयार नहीं था. इसी बात पर दोनों के बीच लड़ाई होती थी.21 अक्टूबर को सोनी अपने घर से समान लेकर सलीम के पास पहुंच गई. सलीम अपने दो दोस्तों के साथ उसे रोहतक ले गया।  
 
उसने सोनी की हत्या कर उसके शव को जमीन में दफना दिया. वह कहां जानती थी कि जिस प्यार पर वह इतना भरोसा जता रही है वह उसे मौत देने जा रहा है. वहीं सोनी का परिवार भी इस बात से अंजान था कि उसका बॉयफ्रेंड दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखता है.पुलिस ने आरोपी सलीम और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी अभी भी फरार है। इस हत्या के पीछे लव जिहाद का कितना एंगल है, ये पुलिस की जांच के बाद सामने आएगा. लेकिन देश की राजधानी में जब एक केस सामने आता है तो देश के दूसरे हिस्सों से भी ऐसे मुकदमों की चर्चा और खबरें आनी शुरू हो जाती हैं जहां मुस्लिम युवकों पर हिंदू लड़कियों के साथ अत्याचार और हत्या तक के आरोप लगे हैं. चलिए आपको छत्तीसगढ़ और राजस्थान के दो ऐसे ही मामले के बारे में बताते हैं जहां छत्तीसगढ़ में तो युवती की मौत भी हो चुकी है।
 
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में भी ऐसा ही दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां 8 मार्च को बिलासपुर के सिम्स हॉस्पिटल में ज्यादा खून बहने की वजह से एक युवती की मौत हो गयी थी. पीड़िता दानिश नाम के युवक के साथ लिव इन में रह रही थी. उसने समीर बनकर दोस्ती की थी. मौत से पहले पीड़िता का रिकॉर्ड किया हुआ एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उसने दानिश पर खुद को ताले में बंद रखने, मारपीट करने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई थी. लड़की ने मांग की थी कि उस दरिंदे को बख्शा नहीं जाए जिसने सच छिपाकर इसके साथ मोहब्बत के नाम पर धोखा किया। 
 
राजस्थान के उदयपुर में पुलिस ने आसिफ, उसके भाई और उसके पिता अब्दुल रज्जाक को गिरफ्तार किया है. तीनों पर एक युवती को जबरन धर्म परिवर्तन करने के लिए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है. आरोप है कि उदयपुर के अम्बामाता थाना इलाके के आयड़ में रहने वाले आसिफ ने इस लड़की को धर्म परिवर्तन नहीं करने और हिजाब नहीं पहनने पर दिल्ली के साक्षी मर्डर केस की तरह हत्या करने की धमकी दे रहा था. पीड़िता का आरोप है कि आसिफ ने पहले धोखे से उसके साथ दोस्ती की और जब पीड़िता को सच का पता लगा तो वो आसिफ से दूर होने की कोशिश करने लगी लेकिन तभी आसिफ और उसके परिवार वालों भी पीड़िता को धर्मांतरण का दबाव बनाने लगे थे. फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है और आगे की जांच कर रही है। 
 
दिल्ली के पास ही हापुड़ से कथित लव जिहाद का ऐसा ही खतरनाक मामला सामने आया है. यहां एक हिंदू लड़की के साथ वसीम ने रेप किया और फिर उसे ब्लैकमेल किया गया. इसके बाद धर्मांतरण कराकर निकाह भी करा दिया गया. बात यहीं जाकर खत्म नहीं हुई. इसके बाद लड़की को घर के दूसरे मर्दों के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया जाने लगा तो पीड़िता ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. हैरानी की बात ये है कि आरोपी खुद दिल्ली पुलिस में है और उसके पिता भी दिल्ली पुलिस से रिटायर हैं. पीड़िता का आरोप है कि पहले उसके साथ रेप किया गया. फिर भाई की हत्या का डर दिखाकर इस पर इतना दबाव बना दिया गया कि उसे धर्म परिवर्तन करना पड़ा. धर्मांतरण के बाद इसका नाम इकरा रख दिया गया और फिर जब इस युवती ने एक बेटे को जन्म दिया. तो ब्लैकमेलिंग का सिलसिला और बढ़ गया. आरोप है कि 11 मई की रात गला दबाकर इसकी हत्या की कोशिश भी की गई और इसे श्रद्धा वाल्कर की तरह 36 टुकड़े में मार डालने की धमकियां भी दी गईं.  हापुड़ पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज है लेकिन आरोपियों ने दिल्ली हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक ले रखी है, उसी हिसाब से कार्रवाई की जा रही है।
 
एक अन्य वारदात में झारखंड की मानवी की मॉडलिंग के दौरान तनवीर से दोस्ती हुई. बाद में ये प्यार में बदल गई. अब मॉडल मानवी ने तनवीर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप है कि तनवीर ने अपनी असली पहचान छिपाकर उसे ब्लैकमेल करने, नशा देकर यौन शोषण करने, जान से मारने की कोशिश करने और उसका धर्म बदलकर शादी के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया था. एफआईआर में मॉडल ने पुलिस को बताया कि उसके पास कई ऐसे सबूत हैं, जो तनवीर के खिलाफ हैं. कानपुर से लव जिहाद  का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि एक मुस्लिम युवक ने स्कूटी ठीक कराने आई महिला को हिंदू नाम बताकर अपने जाल में फंसाया. फिर उसका शोषण किया. इसके बाद उसने महिला पर निकाह करने के लिए धर्म परिवर्तन का दबाव डाला. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
 
मामले में एडीसीपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है. उसका आरोप है कि उसे एक युवक ने धर्म और नाम बदलकर संबंध बनाएं. फिर उसके जमा किए हुए रुपये खर्च करवा दिए और जेवर बिकवा दिए. इसके बाद धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की है. उसकी असलियत पता चली, तो महिला पुलिस से शिकायत करने आई है. मामले में जांच की जा रही है. सही तथ्य सामने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उत्तर प्रदेश के बरेली में सलीम और शकील को दो नाबालिग बहनों को फुसलाकर अपहरण करने की कोशिश में गिरफ्तार किया गया . मामला बरेली के भोजीपुरा का है. पुलिस ने दोनों पर पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की है. आरोप है कि सलीम और शकीलना बालिग बहनों को फुसलाकर भगा ले जा रहे थे. तभी
ग्रामीणों ने पकड़ लिया. जिसके बाद उनको पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
 
देश का कोई प्रदेश या जनपद ऐसा नहीं है जहां इस तरह की वारदातों की झड़ी न लगी हो। कई प्रदेशों में राज्य सरकार ने लवजेहाद के मामलों पर नियंत्रण के लिए लवजेहाद व धर्मांतरण रोकने के लिये कानून भी बनाए  लेकिन इस के बावजूद लगातार ऐसे मामलों की झड़ी लगी है जरूरत है की किशोर व नवयुवा लड़कियों को लवजेहाद से बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए ताकि मासूम बच्चियों के जीवन को दरिंदों के जाल में फंसने से बचाया जा सके।
मनोज कुमार अग्रवाल 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|