शिक्षक ने छात्रा से अमर्यादित व जातिसूचक शब्दों का किया प्रयोग
डलमऊ रायबरेली-बच्चों को शिक्षा देने वाले जब गुरु ही अमर्यादित शब्द बोलेंगे तो शिक्षा कैसे देते होंगे यह सोचने वाली बात होगी।मामला कस्बे के एक इंटर कॉलेज का है जहां स्कूल पढ़ने गई छात्रा के साथ अभद्रता व जाति सूचक शब्दों के प्रयोग कर दंडित किए जाने के मामला सामने आया है।मां के द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।मुराई बाग के श्री भागीरथी इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा की मां माधुरी देवी ने कोतवाली डलमऊ में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनकी बेटी सोमवार को स्कूल पढ़ने के लिए गई हुई थी।
वह अपनी अन्य दो सहेलियों के साथ कक्षा से पानी पीने के लिए नल पर चली गई जब वहां से वापस आई तो शिक्षक के द्वारा उसे जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया गया।यही नहीं छात्रा को पूरे घंटे कक्ष से बाहर खड़ा कर दिया गया जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गई। छात्रा घर जाकर माँ से आप बीती बताई।छात्रा की मां माधुरी देवी ने मंगलवार को कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाल पवन कुमार सोनकर ने बताया कि मामले की तहरीर मिली है जांच कराई जा रही है।वही विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास शर्मा ने बताया कि घटना के दिन वह विद्यालय में नहीं थे कोर्ट गए हुए थे आज शिकायत की जानकारी हुई है। इस संबंध में शिक्षक से पूछताछ की जाएगी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में कुछ कथित लोग गुरु जी व थाने से सेटिंग गेटिंग करके मामले को दबाने में लगे हुए है।
Comment List