कुशीनगर : 111 वर्षीय भुलई भाई दुनिया को कह गए अलविदा
जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के साथ काम कर चुके हैं। श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी के साथ काम करने वाले भुलई भाई प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ के भी प्रिय थे
कुशीनगर(स्वतंत्र प्रभात)। भारतीय जनता पार्टी के सबसे पुराने कार्यकर्ता भुलई भाई दुनिया को अलविदा कर दिया, उन्होंने 111 साल की उम्र में गुरुवार की शाम 6 बजे रामकोला थाना क्षेत्र के पगार गांव निवासी भुलई भाई अपने पैतृक गांव में अंतिम सांस ली।
कोविड काल में भुलई भाई तब चर्चा में आये थे जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद 22 अप्रैल 2020 की सुबह फोन करके उनका हालचाल लिया और प्रणाम भी किया था। दीर्घायु उम्र में सांस भरने वाले 111 साल के श्री नारायण उर्फ भुलई भाई जनसंघ के टिकट पर विधायक रह चुके हैं, सोमवार को उनकी तबीयत खराब हुई थी और उसके बाद से वो पगार छपरा स्थित अपने घर पर ही ऑक्सीजन पर थे, जिन्होंने ने अपना आखिरी सांस ली।
बता दें कि भुलई भाई भाजपा के सबसे पुराने सदस्य हैं। वह साल 1974 भारतीय जनसंघ से नौरंगिया क्षेत्र से विधायक भी रह चुके हैं। भाजपा बनने के बाद उन्होंने कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी में एंट्री ली थी। दीन दयाल उपाध्याय से प्रभावित होकर राजनीति में प्रवेश करने वाले भुलई भाई शिक्षा अधिकारी भी रह चुके थे। साल 1974 में उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी। भारतीय जनसंघ ने तब उन्हें तत्कालीन देवरिया जिले के नौरंगिया से टिकट दिया था। वह चुनाव जीत भी गए थे। साल 1977 में वह दोबारा भी विधायक बने थे।
भाजपा के सबसे पुराने कार्यकर्ता भुलई भाई नौरंगिया विधान सभा (वर्तमान में खड्डा) से दो बार विधायक रहे। वह जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के साथ काम कर चुके हैं। श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी के साथ काम करने वाले भुलई भाई प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ के भी प्रिय थे।
Comment List