अवैध मिट्टी का खननः प्रशासन मौन, रोके कौन

अवैध मिट्टी का खननः प्रशासन मौन, रोके कौन

अलीगढ़। प्रदेश सरकार की सख्ती के बावजूद भूमाफियाओं के बुलंद हौसलों के चलते क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी का खनन जारी है। प्रदेश के मुखिया का बुलडोजर अवैध रूप से बने भवनों को मिट्टी में मिलाने का काम कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर भू माफियाओं के बुलडोजर अवैध रूप से मिट्टी का खनन करने से भी बाज नहीं आ रहे। जहां तक प्रदेश के अलीगढ़ मंडल का सवाल है तो स्वयं अलीगढ़ जनपद के थाना लोधा क्षेत्र के गांव रुस्तम पुर और बडौला हाजी ऐसे गांव हैं जहां भू माफियाओं द्वारा बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जा रहा है।


ऐसी बात भी नहीं कि संबंधित विभागीय अधिकारियों को इसकी ख़बर नहीं है कई बार शिकायत भी की जा चुकी है मगर कानों में तेल डालकर बैठे अधिकारियों द्वारा शिकायतों पर कोई ध्यान न दिए जाने के कारण समाचार लिखे जाने तक भू माफियाओं द्वारा मिट्टी का बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के अवैध रूप से खनन जारी था। देखने वाली बात ये होगी कि इतनी शिकायतों के बावजूद कुंभकरणी नींद में सोए संबंधित विभागीय अधिकारी जाग्रत हो कर अवैध रूप से हो रहे मिट्टी के खनन को रोक पाने में कब तक सफल होते हैं।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट। श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जल आयोग द्वारा दो एडहॉक कर्मचारियों को अचानक बर्ख़ास्त कर देने के ख़िलाफ़ याचिका...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|