मुखिया चोर थाने से फरार, गरीब महिला की शिकायत अनसुनी

- चोर के खिलाफ कार्रवाई की मांग, पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल

मुखिया चोर थाने से फरार, गरीब महिला की शिकायत अनसुनी

राजापुर,चित्रकूट।
 
जिले के राजापुर थाना क्षेत्र में एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर थाने में मौजूद चोर को छोड़ देने का गंभीर आरोप लगाया है। प्रार्थिया संगीता देवी ने बताया कि उनके घर में चोरी करने वाले आरोपितों को पुलिस ने पकड़ा, लेकिन मुख्य आरोपित रिंकू पाण्डेय को थाने से छोड़ दिया गया। संगीता देवी का कहना है कि वह गरीब परिवार से हैं और इस घटना से उनके परिवार पर गहरा आघात पहुंचा है।
 
संगीता देवी, निवासी पियरिया माफी, थाना राजापुर, अपने बच्चों के साथ घर में सो रही थीं, जब रात के करीब 11 बजे उनके पड़ोसी रिंकू उर्फ व्यास नारायण पाण्डेय घर में घुस आए। संगीता के मुताबिक, रिंकू ने उनके घर के लोहे के बक्से से झमक सोने का एक तोला, तीन लॉकेट वाला माला, सोने की अंगूठी, चांदी की पायल और बिछिया, और 6000 रुपये नकद चुरा लिए। चोरों ने घर का मोबाइल फोन भी ले लिया।
 
संगीता ने घटना के तुरंत बाद अपने चचेरे जेठ को घटना के बारे में बताया और 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया, लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं की। अगले दिन, संगीता ने राजापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने फोन ट्रेसिंग के जरिए रिंकू पाण्डेय और आयुष मिश्रा को पकड़ा।
 
हालांकि, संगीता का आरोप है कि थाने में मुख्य चोर रिंकू को बिना किसी सख्त कार्रवाई के छोड़ दिया गया।संगीता ने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि एक साल पहले भी रिंकू पाण्डेय ने उनके चचेरे जेठ के जानवरों की चोरी की थी। उस घटना के बाद भी रिंकू के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई। संगीता ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि रिंकू के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे दंडित किया जाए, ताकि उनके परिवार को न्याय मिल सके।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

हर निजी संपत्ति पर कब्ज़ा नहीं कर सकती सरकार : सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फ़ैसला। हर निजी संपत्ति पर कब्ज़ा नहीं कर सकती सरकार : सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फ़ैसला।
स्वतंत्र प्रभात  नई दिल्ली।     सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि किसी व्यक्ति के स्वामित्व वाला प्रत्येक संसाधन केवल इसलिए भौतिक...

अंतर्राष्ट्रीय

रक्षा मंत्री योव गैलेंट को नेतन्याहू ने बर्खास्त किया: कहा- हमारे बीच भरोसा खत्म हो गया था रक्षा मंत्री योव गैलेंट को नेतन्याहू ने बर्खास्त किया: कहा- हमारे बीच भरोसा खत्म हो गया था
Internation Desk  इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को रक्षा मंत्री योव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया। नेतन्याहू ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी।