बुजुर्ग किसान की हत्या करने वाला आरोपी भेजा गया जेल

 बुजुर्ग किसान की हत्या करने वाला आरोपी भेजा गया जेल

अयोध्या। किसान डंडे पीट -पीट की गई निर्मम हत्या के मामले में वांछित चल रहे आरोपी इंद्रजीत को पुलिस घटना में प्रयुक्त डंडा और बांका के साथ पकड़ कर कार्रवाई करने के बाद न्यायालय में पेश किया। जहां सुनवाई करने के बाद जेल भेज दिया गया।मृतक किसान के बेटे देवीलाल की तहरीर पुलिस ने केस दर्ज किया था। 

जिले के हैदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जजवारा गांव निवासी मंगल दास पुत्र लुटावन निषाद की बीते शुक्रवार की देर शाम अपने खेत से साइकिल से घर वापस आ रहा थे। तभी गांव के इंद्रजीत ने किसान की निर्मम हत्या कर दी थी। पुलिस ने मृतक के बेट देवीलाल की तहरीर पर इंद्रजीत पुत्र स्वर्गीय राजाराम निवासी जजवारा के विरुद्ध संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले पूछताछ कर रही थी।

  प्रभारी निरीक्षक अरशद उप निरीक्षक  बुद्धिमान सिंह, कांस्टेबल अजीत कुमार,गौरव, मोहित, दीपक और नरेंद्र कुमार ने आरोपी इंद्रजीत के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा और बांका बरामद करने के बाद न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया है। जमीनी विवाद को लेकर बुजुर्ग मंगल दास की इंद्रजीत ने हत्या कर दी । जबकि उक्त जंगल झाड़ी के जमीन का कोई  विवाद न्यायालय में चल रहा था।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|