दो सुपरवाइजर के सहारे चल रहा है डीघ का बाल विकास परियोजना

डीघ ब्लॉक में 238 आंगनवाड़ी तथा 30 है मिनी आंगनवाड़ी केंद्र

दो सुपरवाइजर के सहारे चल रहा है डीघ का बाल विकास परियोजना

भदोही। जनपद में चल रहे आंगनवाड़ी केंद्रों पर सरकार के तरफ से गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं, किशोरियों तथा बच्चों के लिए पुष्टाहार की हर माह उपलब्ध कराया जाता है। जिससे सभी को सरकार के तरफ से चलाई जा रही योजना का लाभ महिलाओं और बच्चों को मिल सके।  भदोही जनपद के डीघ ब्लॉक की प्रभारी सीडीपीओ सरिता मौर्या ने बताया कि डीघ ब्लॉक क्षेत्र में कुल 268 आंगनवाड़ी केंद्र है जिसमें 30 मिनी आंगनवाड़ी केंद्र है। प्रभारी सीडीपीओ सरिता मौर्या ने बताया कि बाल विकास पुष्टाहार विभाग के तरफ से गर्भवती और धात्री महिलाओं को एक किलो चना दाल, डेढ़ किलो दलिया और और आधा लीटर रिफाइन तेल, सात माह से 3 वर्ष तक के बच्चों को एक किलो दाल, एक किलो दलिया तथा आधा लीटर रिफाइन तेल जबकि तीन वर्ष से 6 वर्ष तक के पंजीकृत बच्चों को आधा किलो दलिया तथा आधा किलो चना दाल प्रतिमाह दिया जाता है।
 
साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए खिलौना और बर्तन भी उपलब्ध कराया गया है। जहां कहीं भी शिकायत मिलती है उनके खिलाफ जांच करके कार्यवाही भी की जाएगी। प्रभारी सीडीपीओ ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकत्री को केंद्र के अलावा और भी काम में लगाया जाता है। जिसे प्रशिक्षण दिया जाता है। मालूम हो कि डीघ ब्लॉक में कुल 268 केंद्र है। जहां पर देखरेख करने के लिए सुपरवाइजर की तैनाती की जाती है। डीघ में सीडीपीओ की तैनाती नहीं है सुपरवाइजर को ही प्रभारी सीडीपीओ के रूप में तैनात किया गया है। सुपरवाइजर की कमी से केंद्रों का निरीक्षण नहीं हो पा रहा है। जहां केंद्रों पर मनमानी भी देखने को मिलता है। डीघ ब्लॉक में सीडीपीओ  कार्यालय में एक प्रभारी सीडीपीओ, एक सुपरवाइजर, एक ब्लॉक कोऑर्डिनेटर और एक बाबू की तैनाती है। जबकि डीघ ब्लॉक में कई सुपरवाइजर की जरुरत है। यह समस्या न केवल डीघ ब्लॉक बल्कि जनपद के अन्य ब्लॉक में भी सुपरवाइजर की कमी है।
 
 
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
भगवती वंदना 
संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी।