ग्राम पंचायत अधिकारी का पति रणवीर बदले में बर्षो से ड्यूटी कर ड्यूटी

ग्राम पंचायत अधिकारी का पंजीकृत नंबर भी रखता है पति रणवीर 

ग्राम पंचायत अधिकारी का पति रणवीर बदले में बर्षो से ड्यूटी कर ड्यूटी

शाहजहांपुर/जनपद के विकासखंड भावलखेड़ा  की ग्राम पंचायत में खुलेआम यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं  जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक आदेश जारी कर सरकारी कार्यालय में प्राइवेट कर्मचारियों के काम करने पर रोक लगा रखी है तो वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत सचिव विरला देवी का पति रणबीर वर्षो से ग्राम पंचायत सचिव के पद पर धांधली कर खुद ड्यूटी कर रहा है यही नहीं जो ग्राम पंचायतें विरला देवी को  आवंटित हुई हैं उन ग्राम पंचायतों के ग्रामीण भी अब रणबीर को अपनी ग्राम पंचायत का सेक्रेटरी मानने लगे हैं।
 
ग्रामीणों की माने  तो रणबीर खुद ग्राम पंचायत के काम अपने हस्ताक्षर से निपटाता है जब कभी किसी अधिकारी की बैठक या पंचायत होनी होती है तो रणबीर अपनी मजबूरी में अपनी पत्नी सरला देवी  को लेकर बैठक में पहुंच जाता है  विकासखंड के जाने-माने मठाधीश कहे जाने वाले एक सेक्रेटरी की सरपरस्ती में रणवीर का यह खेल कई वर्षों से चल रहा है मठाधीश भी अपनी जगह पर अपने एक प्राइवेट कर्मचारी को ब्लॉक में बैठाकर अपने फर्जी साइनो से तमाम सरकारी कार्यों में गड़बड़ी कर ग्राम पंचायत वासियों को गुमराह कर रहा है अब आप समझ सकते हैं जब ग्राम पंचायत सचिव के फर्जी हस्ताक्षरों से सब कुछ काम चल सकता है तो ग्राम पंचायत सचिवों का क्या काम है। 
 
यही नहीं प्राइवेट  कर्मचारियों के खुलेआम काम करने और ब्लॉक में सेक्रेटरी की सीट पर बैठकर नकली सेक्रेटरी बनने के कारण ग्राम पंचायत वासी भी ठगे जा रहे हैं जो काम फ्री में होना चाहिए वह प्राइवेट कर्मचारी अंधाधुंध वसूली करके ग्राम पंचायत वासियों को ठग रहे हैं सूत्रों की माने तो इस पूरे प्रकरण में विकासखंड भावल खेड़ा के एपीओ बलदेव सिंह और खंड विकास अधिकारी अभिषेक अग्रवाल भी बराबर के जिम्मेदार हैं क्योंकि आप स्पष्ट समझ सकते हैं जो फर्जी सेक्रेटरी बनकर ब्लॉक में सीट पर बैठकर अपनी ड्यूटी निभा रहा है।
 
वह खंड विकास अधिकारी और एपीओ की नजर से कैसे बच सकता है बताया जा रहा है इस संबंध में कई बार खंड विकास अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी से शिकायत भी हो चुकी है लेकिन आज तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है मामला मेरे संज्ञान में नहीं था आज मामला संज्ञान में आया है इस मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी अपराजिता सिंह मुख्य विकास अधिकारी शाहजहांपुर

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
भगवती वंदना 
संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी।