दो दिन से लापता शिक्षक का शव मेजा नहर में मिला, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप। चक्का जाम।

दो दिन से लापता शिक्षक का शव मेजा नहर में मिला, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप। चक्का जाम।

प्रयागराज । करछना थाना क्षेत्र के कौवा गाँव निवासी एक युवक का शव शुक्रवार शाम तीन बजे ललई का पूरा बसहरा मेजा के नहर के पास मिला है। शरीर पर चोट के निशान भी थे। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है  परिजनों ने बताया कि बाबा आदिवासी शाहपुर नेवादा कोरांव को सुनील गौड ने दो लाख रुपए दिए थे । बृहस्पतिवार शाम को बाबा आदिवासी ने सुनील को पैसा देने के लिए गाँव बुलाया। सुनील के घर से निकलने के कुछ घण्टे बाद ही मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा जिससे पत्नी रागिनी घबरा गयी। यह बात जब घर वालों को जानकारी हुई तो आनन फानन में सुनील के भाई सुशील करछना थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई । 
 
रिपोर्ट दर्ज के आस्वासन मिलने के बाद करछना थाना प्रभारी ने सुनील के परिजनों को घर जाने को कहा। लेकिन परिजन हत्या की आशंका को जताते हुए वहां पर डटे रहे। परिजनों का आरोप है कि करछना थाने की पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। इसके बाद परिजन मेजा थाना प्रभारी के पास पहुँचें। वहाँ से भी खाली हाथ लौटना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार कौवा करछना निवासी बच्चा गौड़ के दो पुत्रों में बड़े पुत्र सुनील गौड़ (42) पुत्र बच्चा लाल गौड़ वृहस्पतिवार की शाम घर से निकले थे। उसके बाद वह वापस नहीं लौटे। परिजनों ने उनकी काफी तलाश की लेकिन नाकामयाब रहे। शुक्रवार की शाम ललई का पूरा बसहरा मेजा में शव मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। 
 
 घटना की जानकारी पाकर मेजा थाना प्रभारी राजेश उपाध्याय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।मृतक के पिता पशुपालन विभाग में कर्मचारी थे। सेवानिवृत्त होने के बाद कौवा करछना में घर बनवाकर परिवार के साथ रहते हैं। कुछ वर्ष पूर्व ही सुनील कुमार गौड़ शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक बने थे। ब्लॉक संशाधन केंद्र कौंधियारा के प्राथमिक विद्यालय सेमरी ब में शिक्षण कार्य कर रहे थे। मृतक के दो बच्चे अंश, अंशिका और पत्नी रागिनी गौड़ का रो-रो कर बुरा हाल है।
 
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट। श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जल आयोग द्वारा दो एडहॉक कर्मचारियों को अचानक बर्ख़ास्त कर देने के ख़िलाफ़ याचिका...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|