सरकारी धन का बंदरबाट करने में जुटे ग्राम प्रधान, सचिव एवं राजस्व कर्मचारी 

सरकारी धन का बंदरबाट करने में जुटे ग्राम प्रधान, सचिव एवं राजस्व कर्मचारी 

टांडा अंबेडकरनगर। जनपद अम्बेडकर नगर तहसील जलालपुर अंतर्गत ग्राम सभा कजपुरा मे विगत कई वर्षो से एक ही व्यक्ति दो नाम से फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर अपनी हिस्सेदारी दिखा रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण वर्ष 2011 में उपनिबंधक कार्यालय अकबरपुर में दिनांक 25फरवरी 2011 ग्राम सभा अमरतल स्थित गाटा संख्या 400 के विक्रय में दूधनाथ पुत्र रामचरित्र निवासी ग्राम कजपुरा के हिस्से की कीमती भूमि का बैनामा जिसकी पहचान शिवपूजन पुत्र बखेडू राम निवासी ग्राम अमरतल ने की है जिसका लाभ दूधनाथ के नाम के व्यक्ति ने लिया और दूसरी तरफ वही व्यक्ति ग्रामसभा कजपुरा में सभापति पुत्र दीनदयाल स्कूल का प्रबंधक और मनरेगा का मजदूर बनकर लाभ लेना। 
 
और ग्राम प्रधान कजपुरा अफसाना बानो एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कजपुरा गुलाम अब्बास उर्फ आफताब ने बैनामे में लगे दूधनाथ पुत्र रामचरित्र के फोटो को दूधनाथ होने का ही बयान देकर बचाव किया गया है जबकि ग्राम सचिव शिवाकांत मिश्र व बीएलओ अमित कुमार के बयान में यह स्पष्ट लिखित है कि दूधनाथ पुत्र रामचरित्र का नाम परिवार रजिस्टर कजपुरा में न तो पूर्व में था और न ही वर्तमान में है और अमित कुमार का बयान की वोटर लिस्ट में भी आज तक दूधनाथ का नाम नही है यही नही स्थानीय थाना सम्मनपुर के दीवान असफाक ने भी अपनी जांच आख्या में स्पष्ट लिखा है दूधनाथ पुत्र रामचरित्र लगभग 26 वर्षो से लापता है। 
 
इसके बाद भी ग्राम प्रधान कजपुरा अफसाना बानो इसी दूधनाथ नाम के व्यक्ति को सभापति नाम के व्यक्ति को बताकर मनरेगा की मजदूरी दे रही है तथा ग्राम प्रधान के सह पर सार्वजनिक भूमि खलिहान गाटा संख्या 573 पर अवैध कब्जा करना ,स्व दीनदयाल की संपत्ति में जलालपुर तहसील व जिला न्यायालय अम्बेडकर नगर में वाद योजित कर कीमती भूमि अपने नाम करवाने हेतु पैरवी कर रहा है यह व्यक्ति इतना मनबढ़ व तरकश है कि यदि कोई इस बात की शिकायत करता है तो उसको जान-माल की धमकी देकर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देता है।
 
जिससे यह स्प्ष्ट है कि एक ही व्यक्ति दो नामो से दस्तावेज में फर्जी अभिलेख लगाकर लाभ ले रहा है यदि  25 फरवरी 2011 को उपनिबंधक कार्यालय अकबरपुर में ग्रामसभा अमरतल स्थित गाटा संख्या चार सौ के बैनामा दस्तावेज में लगे विक्रेता दूधनाथ पुत्र रामचरित्र निवासी ग्राम कजपुरा  के फोटो व पहचान पत्र तथा सभापति पुत्र स्व दीनदयाल निवासी ग्राम कजपुरा के फोटो व पहचान पत्र तथा फिंगरप्रिंट की जांच व मिलान की जाये तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा  कि सत्यता क्या है और सरकार के कितने धन का पलीता यह व्यक्ति लगा चुका है और अभी कब तक लगायेगा इसका कोई अंदाजा नहीं है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
भगवती वंदना 
संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी।