खजनी में मशीन से फसल काटने को लेकर हुआ विवाद एक पक्ष लाईसेंसी रिवाल्वर लेकर दौड़ाया , वीडियो वायरल
On
गोरखपुर - जनपद के खजनी थाना क्षेत्र में एक दबंगई का नँगा नाच एक वायरल वीडियो में देखा गया ,जहां बीते शुक्रवार को देर शाम फसल काटने को लेकर विवाद हुआ था । झड़प में एक पक्ष द्वारा लायसेंसी रिवाल्वर निकाल कर हत्या करने के लिए दहाड़ रहा है ,और उसके कुछ समर्थक कहि अनहोनी न होने के भय से जबरन रोकते नजर आए है ,वायरल बीडीओ में बड़ी घटना होने का निमंत्रण दे रहा है ,लेकिन बड़ी घटना टल गई ,वही खजनी पुलिस दोनों पक्ष से तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत कर दिया है ।
बताते चले खजनी थाना क्षेत्र के बंगला पांडेय मे किसान द्वारा बोई गयी फसल को कम्बाइन से काटने को लेकर दो पक्षो मे हुआ विवाद एक ने रिवाल्वर लेकर मारने हेतु पिड़ित को दौड़ाया,पिड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही हैँ।
क्या है मामला
खजनी क्षेत्र बंगलापाण्डेय निवासी केशव कसौधन के पुत्र पंकज कुमार शुक्रवार 8 नवंबर को अपरान्ह लगभग 1.30 बजे गांव के निवासी शिवशंकर यादव के खेत में कंबाइन मशीन से धान की फसल काट रहे थे। इस दौरान केवटली गांव के निवासी जगदीश पांडेय के पुत्रों गुड्डू पांडेय और बबलू पांडेय उन्हें गालियां देते हुए धान की फसल काटने से मना करने लगे, पंकज कुमार ने बताया कि वो खेत में फसल बोने वाले शिवशंकर यादव के बुलाने पर उनकी फसल काटने के लिए अपनी कंबाइन मशीन लेकर आए हैं।
इस दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया और नौबत मारपीट तक जा पहुंची विवाद बढ़ने पर बबलू पांडेय ने अपनी पिस्टल निकाल ली और जान से मारने की धमकी देते हुए दौड़ पड़े मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करते हुए किसी तरह से बबलू पांडेय को काबू में किया। दोनों पक्षों के बीच तीखी नोंकझोंक चलती रही।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं पंकज कुमार की तहरीर पर खजनी पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 429/2024 के तहत बीएनएस की धाराओं 352 और 351(3) के तहत घटना के आरोपितों गुड्डू पांडेय और बबलू पांडेय के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले बवाल! भाजपा प्रदेश महासचिव विनोद तावड़े पर 5 करोड़ बांटने का आरोप।
19 Nov 2024 22:10:47
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए होने वाली वोटिंग से चंद घंटे पहले राज्य में बवाल हो गया...
अंतर्राष्ट्रीय
यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी
18 Nov 2024 18:00:55
International Desk रूस यूक्रेन के बीच 33 महीने से जंग जारी है। दोनों देशों के बीच के संघर्ष में अब...
Comment List