विद्युत संविदा कर्मी भेजा गया जेल
हिंदुओं के प्रति अमर्यादित पोस्ट किया था वायरल
On
शांति भंग की आशंका में एसडीएम ने14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया जेल
मिल्कीपुर अयोध्या। हिंदुओं के प्रति अमर्यादित विवादित पोस्ट वायरल करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं के भारी आक्रोश के बाद विद्युत संविदा कर्मी व सभासद पति को आखिरकार कुमारगंज पुलिस ने हिरासत में लेकर कार्रवाई कर दिया है। पुलिस ने शांति भंग के अंदेशे में एसडीएम न्यायालय में पेश किया , जहां उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। बताते चलें कि व्हाट्सएप ग्रुपएवं ट्विटर हैंडल पर पर हिंदुओं के प्रति अमर्यादित पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मिल्कीपुर क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं का आक्रोश बढ़ गया । जिसे देख कुमारगंज पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले विद्युत संविदा कर्मी व सभासद पति को पुलिस हिरासत में लेकर बड़ी कार्रवाई की।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के आदर्श नगर पंचायत कुमारगंज के वार्ड संख्या एक की महिला सभासद के पति ने अपने मोबाइल से सोशल मीडिया पर हिंदुओं के खिलाफ अमर्यादित पोस्ट वायरल कर दिया था। पोस्ट वायरल होने के बाद स्थानीय भाजपा नेताओं ने विरोध करते हुए स्थानीय पुलिस से शिकायत की। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने आरोपी संतोष कुमार को हिरासत में लेकर तहरीर मिलने पर सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिनियमके तहत मुकदमा दर्ज कर मेडिकल परीक्षण करने के बाद न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।
उधर अपने कांग्रेसी साथी को छुड़ाने पहुंचे कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष अयोध्या अखिलेश यादव ने कहा कि पूरी उत्तर प्रदेश में जहां थाने व चौकियां हैं वहां अपराधियों के साथ पुलिस चौकी खड़ी है। जिस तरीके से हमारे कार्यकर्ता एवं सभासद के पति संतोष कोरी कल से जिस प्रकार थाने पर बैठाया गया। हम लोगों को पता चला कि भारतीय जनता पार्टी के दबाव में कार्रवाई हो रही है। उन्होंने कहा पूरे प्रदेश में जंगल राज स्थापित है अगर यह लोग समझे कि ऐसे कार्यवाही करेंगे तो हम कांग्रेस पार्टी के सिपाही है हरगिज़ नहीं होने देंगे हम किसी से डरने वाले नहीं हैं।
उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों पर वेतन करते हुए कहा कि वक्त बदलेगा हमेशा भाजपा की सरकार नहीं रहेगी सरकार की एजेंट ना बैंक अधिकारी बनकर कार्यवाही करें। इस मौके पर भाजपा नेता संजय तिवारी, दिनेश शुक्ला, तेज बाली पाण्डेय सहित दर्जन भर जिले और तहसील नेता मौजूद रहे। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के दुर्गा प्रसाद मिश्रा की तहरीर पर आरोपी संतोष कुमार के विरुद्ध 353 (2) बीएनएस की धारा में केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
दिल्ली हाईकोर्ट ने एयरसेल-मैक्सिस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पी चिदंबरम के खिलाफ मुकदमे पर लगा दी रोक।
22 Nov 2024 17:21:12
ब्यूरो प्रयागराज। जेपी सिंह दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार (20 नवंबर, 2024) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज एयरसेल-मैक्सिस मामले...
अंतर्राष्ट्रीय
यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी
18 Nov 2024 18:00:55
International Desk रूस यूक्रेन के बीच 33 महीने से जंग जारी है। दोनों देशों के बीच के संघर्ष में अब...
Comment List