कुख्यात हिस्ट्रीशीटर गौकश फर्जी पासपोर्ट से सऊदी फरार
दर्जनों मुकदमों के बाद भी कैसे जारी हुआ पासपोर्ट, सुरक्षा एजेंसियों की भूमिका पर खड़े हो रहे सबाल
On
बरेली में तैनात दारोगा भाई की संलिप्तता के लग रहे आरोप, गौकशी के धंधे से करोड़ों की नामी बेनामी सम्पत्तियों बनाने वाले हिस्ट्रीशीटर की सम्पत्तियों का कर्ताधर्ता कौन
यदि पुलिस अधीक्षक खीरी कराये मामले की निष्पक्ष जांच तो कई जिम्मेदारों पर आएगी कार्रवाई की आंच होगा होगा बड़ा खुलासा
सऊदी अरब में छुपा बैठा है कस्बा खीरी का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर, हत्या व हत्या के प्रयास, हेरा-फेरी,चोरी, गौ-वध, गैंगस्टर समेत संगीन धाराओं में दर्ज मुकदमे के वावजूद कैसे बना फर्जी पासपोर्ट, कैसे होगा खुलासा?रिपोर्ट में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अरशद अंसारी पर आपराधिक रिकॉर्ड छिपाकर किस पते पर पर पासपोर्ट-वीजा बनवाया निष्पक्ष जांच की मांग..!!
लखीमपुर-खीरी। वारदात को अंजाम देकर अपराधी अब विदेश (सऊदी अरब) में अपना ठिकाना बना रहे हैं। दरअसल पासपोर्ट बनवाने और उसके नवीनीकरण पर ही पुलिस वेरीफिकेशन किया जाता है।जानकारी मुताबिक़ जनपद लखीमपुर-खीरी के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अरशद अंसारी ने अपने रसूख और धनबल का उपयोग करते हुए सरकारी तंत्र को गुमराह कर फर्जी पासपोर्ट बनवा लिया और सऊदी अरब फरार हो गया। अरशद के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, गौ-वध, गैंगस्टर एक्ट, जालसाजी और चोरी समेत संगीन धाराओं में कई-कई मुकदमे दर्ज हैं। बावजूद इसके, पुलिस और प्रशासन की लापरवाही के चलते वह आसानी से पासपोर्ट बनवाने में सफल रहा।
पासपोर्ट प्रक्रिया में कई चेक-प्वाइंट्स के बावजूद लापरवाही
पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया में कई स्तरों पर जांच होती है। सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन के बाद पासपोर्ट कार्यालय से पुलिस को जांच रिपोर्ट भेजी जाती है। पुलिस को आवेदनकर्ता का सत्यापन करना होता है और यह सुनिश्चित करना होता है कि उस व्यक्ति के खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। इसके अलावा, स्थानीय सभासद या जिम्मेदार व्यक्ति से यह प्रमाणपत्र लेना आवश्यक होता है कि आवेदनकर्ता उनके क्षेत्र का निवासी है।लेकिन खीरी टाउन निवासी अरशद अंसारी, जो दर्जनों मामलों में अपराधी था, इन सभी चेक-प्वाइंट्स को धता बताते हुए पासपोर्ट बनवाने में सफल रहा।
खीरी पुलिस की जांच रिपोर्ट में अरशद का अपराधी इतिहास दर्ज होने के बावजूद यह मामला कैसे छूट गया, यह जांच का विषय है वहीं सुरक्षा एजेंसियों की भूमिका पर भी प्रश्नचिन्ह के साथ साथ सरकारी मशीनरी और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है। अरशद अंसारी का सऊदी अरब फरार होना न केवल पुलिस की लापरवाही को उजागर करता है, बल्कि यह भी बताता है कि किस तरह प्रभावशाली अपराधी कानून के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इस घटना ने पुलिस और प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
निष्पक्ष जांच की मांग!
कुख्यात हिस्ट्रीशीटर का पासपोर्ट बनकर सऊदी अरब रफू-चक्कर मामले में निष्पक्ष जांच की मांग उठ रही है। यह पता लगाना आवश्यक है कि अरशद अंसारी निवासी कस्बा खीरी टाउन, थाना खीरी, जनपद लखीमपुर-खीरी ने पासपोर्ट और वीजा के लिए आवेदन में क्या जानकारियां दी, और संबंधित अधिकारियों ने उसकी पृष्ठभूमि की जांच में चूक कैसे किया।
आम जनमानस में नाराजगी!
इस घटना से स्थानीय लोगों में खासी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि अगर एक कुख्यात अपराधी इतनी आसानी से सरकारी तंत्र को गुमराह कर सकता है, तो आम जनता की सुरक्षा का क्या होगा? यह मामला प्रशासनिक और पुलिस व्यवस्था की खामियों को उजागर करता है, जिसकी तत्काल जांच और सुधार आवश्यक है। प्रकरण के संदर्भ में जिम्मेदारों से बात करने पर वह कुछ भी बोलने से बच रहे हैं वहीं पुलिस रिकार्ड के अनुसार आरोपी पर जनपद खीरी व आसपास लगभग दो दर्जन से अधिक मुकदमे हत्या, गौकशी, जनलेवा हमले इत्यादि गंभीर मामलों के दर्ज हैं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
ये महाकुम्भ बनेगा एकता का महायज्ञः पीएम मोदी।
15 Dec 2024 17:13:05
पीएम बोले। प्रयागराज की पावन धरा पर महाकुम्भ का आयोजन देश की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक पहचान को नए शिखर पर करेगा...
अंतर्राष्ट्रीय
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोके सरकार: राजकुमार दुबे
15 Dec 2024 18:16:36
स्वतंत्र प्रभात गोंडा। बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर रघु बाबा मंदिर के तत्वाधान में एक बैठक...
Comment List