अवैध मेडीकल स्टोर पर एक्सपायरी व प्रतिबंधित दवाएं पकड़ीं
शिकायतों के आधार पर मारा गया छापा, दुकानदार दुकानें बंद करके भागने में असफल
On
कानपुर। थाना बजरिया कमिश्नरेट कानपुर क्षेत्र के अंतर्गत कुछ अवैध मेडीकल स्टोर पर एक्सपायरी दवा व प्रतिबंधित दवाएं व नशे की दवाएं बिक्री होने की शिकायतों पर स्थानीय पुलिस ड्रग इंस्पेक्टर बीएसएफ ने मिलकर छापा मारकर बड़ी मात्रा में अवैध दवाएं पकड़ीं। पुलिस ने प्रेस नोट में बताया कि दिनांक 11 नवंबर को चौकी प्रभारी फूलमती, दिलीप कुमार मिश्र व चौकी प्रभारी बीट बजरिया गनेश सिंह व प्रशिक्षु उप निरीक्षक आदर्श कुमार शुक्ला व प्रशिक्षु उप निरीक्षक अखिलेश कुमार जेरौनिया व पी0सी0 सुभाष चन्द्र के हमराह बीएसएफ के जवान व ड्रग इंस्पेक्टर टीम लीडर कानपुर नगर रेखा सचान व ड्रग इंस्पेक्टर कानपुर नगर ओपाल सिंह व ड्रग इंस्पेक्टर कानपुर देहात अजय कुमार संतोष व ड्रग इंस्पेक्टर टीम के अन्य सदस्यों के साथ मे नाला रोड पर खुले मेडीकल स्टोर पर मुखबिर खास की सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टर टीम द्वारा छापा मारा गया।
उक्त दुकानों पर अवैध नशीली दवाई, एक्सपाइरी डेट दवा, प्रतिबंधित दवा एवं बिना लाइसेंस के मेडीकल स्टोर चल रहा था। छापे के कारण दुकानदार दुकान बन्द करने भागना चाहे परन्तु फोर्स की घेराबंदी के कारण दुकान से हट नही पाये । ड्रग इन्स्पेक्टर की टीम द्वारा चेक किया गया जिसमे एमएसएसआर मेडिकल खुजैफ आसिफ मकान नंबर 99 / 232 नाला रोड थाना बजरिया कानपुर नगर द्वारा मेडिकल स्टोर का लाइसेंस न दिखाने पर अवैध कुछ दवाइयां कब्जे में लेकर दुकान सीज की गई। नमूना मोहर तैयार किया गया, मोहम्मद सलीम पुत्र नूर अंसारी की दुकान नंबर 99/233 नाला रोड थाना बजरिया कानपुर नगर पर अवैध दवाइयां को कब्जे में लेकर बोरे मे रखकर सील की गयी। नमूना मोहर तैयार किया गया ।
मेडीकल स्टोर संचालक को 7 दिन के अंदर मेडिकल लाइसेंस प्रस्तुत न करने पर दुकान सीज की जाएगी की हिदायत दी गई, साइन मेडिकल स्टोर अहमद निवासी 88 / 307 नाला रोड पर अवैध दवाइयां को कब्जे में लेकर बोरे मे रखकर सील की गयी। नमूना मोहर तैयार किया गया। मेडीकल स्टोर संचालक को 7 दिन के अंदर मेडिकल लाइसेंस प्रस्तुत न करने पर दुकान सीज की जाएगी की हिदायत दी गई, अख्तर पुत्र राउफ नि. दुकान एड्रेस 99/228 नालारोड थाना बजरिया कानपुर नगर को चेक किया गया। मेडीकल स्टोर संचालक को 7 दिन के अंदर मेडिकल लाइसेंस प्रस्तुत न करने पर दुकान सीज की जाएगी की हिदायत दी गई, फैज मेडिकल नाला रोड थाना बजरिया कानपुर नगर को चेक किया गया ।
मेडीकल स्टोर संचालक को 7 दिन के अंदर मेडिकल लाइसेंस प्रस्तुत न करने पर दुकान सीज की जाएगी की हिदायत दी गई। इसी तरह सभी मेडीकल स्टोर वालो को हिदायत दी गयी है कि उक्त कार्यवाही दिन के 12.00 बजे से लेकर 21.30 बजे तक चलती रही। आगे भी संदिग्ध मेडीकल स्टोर पर कार्यवाही जारी रहेगी ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट।
23 Dec 2024 17:40:42
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जल आयोग द्वारा दो एडहॉक कर्मचारियों को अचानक बर्ख़ास्त कर देने के ख़िलाफ़ याचिका...
अंतर्राष्ट्रीय
बशर अल-अस्साद- 'सीरिया नहीं छोड़ना चाहता था, लड़ना चाहता था, लेकिन रूसियों ने मुझे बाहर निकालने का फैसला किया
17 Dec 2024 16:30:59
International Desk सीरिया के अपदस्थ नेता बशर असद ने कहा कि एक सप्ताह पहले सरकार के पतन के बाद देश...
Comment List