डाo रिजवी कॉलेज आफ इंजीनियरिंग में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ
On
कौशाम्बी। जनपद में डाo रिजवी कॉलेज आफ इंजीनियरिंग में सोमवार दिनांक 18 नवम्बर से वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कर्रार हुसैन , सचिव डॉ o अख्तर रिज़वी एजुकेशनल ट्रस्ट ने सभी प्रतिभागी संस्थाओं के प्रबन्धको को स्मृति- चिन्ह देकर अभिवादन किया। शिक्षकों व छात्रों को सम्बोधित करते कर्रार हुसैन रिजवी ने छात्र जीवन में खेल कूद के महत्व पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर संस्था के निदेशक डॉ इस्तियाक अहमद व कुल सचिव सरताज आलम ने सभी प्रतिभागी टीमों के खिलाड़ियों का अभिवादन किया।
इस वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता में ए.के.टी.यू.और यु.पी.बी. टी.ई. से संबद्ध ए .आर. के. कॉलेज आफ फॉर्मेसी सराय अकिल रिद्धि सिद्धी कालेज आफ फॉर्मेसी, भरवारी, डी.डी.एम. कालेज आफ फॉर्मेसी , चन्द्रशेखर सिंह कॉलेज आफ फार्मेसी कोइलहा, महात्मा ज्योतिबा फुले राजकीय पॉलिटेक्निक टेंवा, इलाहाबाद कालेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एण्ड मैनेजमेंट फतेहपुर इत्यादि के छात्र एवं छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। इस तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का पूर्ण विवरण टी o पी0 ओ o व मीडिया प्रभारी श्रीमती मंतशा हसीब व खेल समन्वयक
सुधान्शु शर्मा ने दिया जिसके अनुसार आज से शुरू प्रतियोगिता में एथलेटिक्स में 200 मीटर दौड़ ( पुरुष वर्ग) में डी o डी o एम 0 कालेज ऑफ फार्मेसी के मोहम्मद वासिफ ने प्रथम स्थान , ए 0आर o के o कालेज ऑफ फार्मेसी के शशांक पाण्डेय ने द्वितीय स्थान व डी o डी o एम o कालेज ऑफ फार्मेसी के अमलेश तृतीय स्थान पर रहे।
100 मीटर दौड़ के पुरूष संवर्ग में डी o डी o एम o कालेज ऑफ फार्मेसी के मोहम्मद वासिफ ने प्रथम स्थान, ए o आर o के o कालेज ऑफ फार्मेसी के विवेक पाण्डेय द्वितीय स्थान व डॉ रिज़वी कालेज ऑफ इंजीनियरिंग के पंछी लाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार 100 मीटर दौड़ के महिला संवर्ग में चन्द्रशेखर कालेज ऑफ फार्मेसी की अंजलि साहू ने प्रथम स्थान, डॉ रिज़वी कालेज ऑफ इंजीनियरिंग की निशा यादव द्वितीय स्थान व डॉ रिज़वी कालेज ऑफ इंजीनियरिंग की ही प्रियान्शी मौर्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
पुरुष क्रिकेट मैच ग्रुप A का मैच डी o डी o एम 0 कालेज ऑफ फार्मेसी व ए o आर o के o कालेज ऑफ फार्मेसी के बीच हुआ जिसमें डी o डी o एम o कालेज ऑफ फार्मेसी विजयी रहा। कल ग्रुप B का मैच चन्द्रशेखर कालेज ऑफ फार्मेसी व डॉ रिज़वी कालेज ऑफ इंजीनियरिंग के मध्य होगा। इस अवसर पर सीo एम o पाण्डेय, डी o के o सिंह, हिमांशु जायसवा , वीरेन्द्र साहू, आलिम हुसैन, बेबी शबनम व स्वेता सोनकर आदि उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले बवाल! भाजपा प्रदेश महासचिव विनोद तावड़े पर 5 करोड़ बांटने का आरोप।
19 Nov 2024 22:10:47
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए होने वाली वोटिंग से चंद घंटे पहले राज्य में बवाल हो गया...
अंतर्राष्ट्रीय
यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी
18 Nov 2024 18:00:55
International Desk रूस यूक्रेन के बीच 33 महीने से जंग जारी है। दोनों देशों के बीच के संघर्ष में अब...
Comment List