सीएमओ साहब सिकंदराबाद के झोलाछाप डॉक्टरों पर कब होगी कार्यवाही
सिकंदराबाद में डिप्टी सीएमओ लालजी पासी और सीएससी अधीक्षक के मौजूद होने के बावजूद भी धड़ल्ले से बोतले चल रहा झोलाछाप डॉक्टर राजेश
On
लखीमपुर खीरी- मुख्यमंत्री के आदेशों की किस तरह धज्जियां उड़ाई जा रही हैं दिखाने के लिए हम आपको सीएससी क्षेत्र गोला के कस्बा सिकंदराबाद ले चलते हैं। जहां पर झोलाछाप डॉक्टर मुख्यमंत्री के आदेशों को ताक पर रखकर क्लिनिक चलते देखे जा सकते हैं। इन झोलाछापों की सेटिंग गेटिंग सीएससी अधीक्षक गोला से इतनी अच्छी बताई जाती है कि उनको डिप्टी सीएम ओ लालजी पासी वडॉक्टर गणेश अधीक्षक सीएससी गोला के सिकंदराबाद में मौजूदगी के बावजूद धड़ल्ले से मरीज देखते रहे उनके दिल में जरा सा भी अधिकारियों का खौफ नहीं रहा है। और कई मरीजों के बोतले चढ़ते रहे।
यह डॉक्टर साहब डॉक्टर राजेश है इनकी क्लिनिक कस्ता रोड सिकंदराबाद में चलती देखी जा सकती है।शायद इनके ऊपर मुख्यमंत्री के आदेशों का कोई असर पड़ता नजर नहीं आ रहा है और ना ही इन्हें किन्ही स्वास्थ्य महकमे के सक्षम अधिकारियों का ही खौफ है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कस्बा सिकंदराबाद में राजधानी हॉस्पिटल के अंदर गत दिवस पूर्व एक महिला मरीज की मृत्यु हो गई थी उक्त मृतका के पति द्वारा लिखित शिकायत सीएमओ खीरी से की गई थी जिसकी जांच करने आज डिप्टी सीएम औ लालजी पासी व गोला सीएससी अधीक्षक डॉक्टर गणेश सिकंदराबाद राजधानी अस्पताल पर गए और मामले की जांच की उक्त मामले की जानकारी सभी झोलाछाप डॉक्टरों को भी लग गई थी।
कुछ डॉक्टर अपना सटर गिराकर चलते बने लेकिन हौसले बुलंद झोलाछाप डॉक्टर राजेश कस्ता रोड सिकंदराबाद बेखौफ मरीजों को बोतल चढ़ाता रहा ।उसके दिल में डिप्टी सीएमओ और अधीक्षक का जरा सा भी खौफ दिखाई नहीं पड़ा शायद वह जिम्मेदारों को खरीदे बैठा हो ।इस तरह से बेखौफ क्लीनिक पर मरीजों की भीड़ लगाए मरीज देखते रहा। लोगों का आरोप है कि आखिर झोलाछाप डॉक्टर राजेश पर अभियान के तहत छापामार कार्रवाई क्यों नहीं होती है क्या इन पर मुख्यमंत्री के आदेश लागू नहीं होते हैं? अधीक्षक और डिप्टी सीएमओ द्वारा झोलाछाप डॉक्टर के विरुद्ध कार्रवाई न किए जाने की चर्चाओं का बाजार गर्म है लोगों द्वारा महकमा के जिम्मेदारों पर कई तरह के आरोप लगाये जा रहे हैं ।
और मामले की लिखित शिकायत शासन प्रशासन से किए जाने की बात सामने आई है इस मामले पर जब सीएससी अधीक्षक डॉक्टर गणेश से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया की राजधानी अस्पताल की लिखित शिकायत थी जिसकी जांच करने में और डिप्टी सीएमओ साहब सिकंदराबाद गए थे जब डॉक्टर राजेश के विषय में जानकारी चाही तो बताया कि अभी मैं छोटी सी मीटिंग में हूं बाद में बात करता हूं और फोन काट दिया जिससे उनके पक्ष की जानकारी नहीं हो सकी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
राहुल गांधी ने मोदी-अडानी गठजोड़ पर फिर बोला हमला, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल।
24 Nov 2024 16:48:48
नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अडानी रिश्वतकांड को लेकर एक बार फिर पीएम मोदी पर हमला...
अंतर्राष्ट्रीय
यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी
18 Nov 2024 18:00:55
International Desk रूस यूक्रेन के बीच 33 महीने से जंग जारी है। दोनों देशों के बीच के संघर्ष में अब...
Comment List