शिवबाबा परिसर में आएगी अयोध्या से चलकर जनकपुर जाने वाली राम बारात 

शिवबाबा परिसर में आएगी अयोध्या से चलकर जनकपुर जाने वाली राम बारात 

अम्बेडकरनगर। जिले  के शिवबाबा परिसर में आएगी अयोध्या से चलकर जनकपुर जाने वाली राम बारात।
    कार्यकर्ताओ के साथ व्यवस्था में लगे प्रान्त सत्संग प्रमुख श्याम बाबु ने बताया कि विहिप जिला मंत्री विकास मौर्या,विभाग मंत्री हिमांशु गुप्ता,जिला अध्यक्ष प्रदीप पांडे के देखरेख में बारात के साथ चल रहे विहिप केंद्रीय मंत्री राजेन्द्र सिंह पंकज सहित लगभग 200 सन्तो का आगमन शिवबाबा परिसर में होगा जहाँ पूज्य सन्तो के स्वागत के साथ एकादशी के अवसर पर उन्हें फलाहार कराया जाएगा। विश्राम के पश्चात अकबरपुर में विभिन्न स्थानों पर स्वागत करते हुए बसखारी के लिए प्रस्थान करेगी जहां हिंदुत्ववादी कार्यकर्ता जोरदार स्वागत के साथ उन्हें शुकुलबाजार स्वागत कर आर्यमगढ़ के लिए बिदा की जायेगा।

प्रथम प्रशिक्षण शिविर में पुलिस कर्मियों को  माघ मेले कि भौगोलिक स्थिति से अवगत कराया गया। 
   श्याम बाबू ने बताया कि बारात प्रात: 8:30 बजे अयोध्या रामसेवक पुरम अयोध्या से निकलकर रास्ते में पड़ने वाले प्रमुख बाजारों में स्वागत के साथ अम्बेडकरनगर के शिवबाबा के पवित्र परिसर में पहुचेगी जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहला दिव्य और भव्य आयोजन जिसमे  चार रथ और17 प्रान्तों के रामभक्तों की उपस्थिति के साथ 51 तीर्थ स्थलों से जल और जनकपुर पहुचते पर बारातियों की संख्या 500 के करीब हो जाएगी जहां तिरुपति बाला जी के 40 वेदपाठी पंडितों के वेद मंत्रों के द्वारा रामजी और जानकी का विवाह सम्पन्न होंगे जिसका साक्षी देश और दुनिया बनने वाली है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट। श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जल आयोग द्वारा दो एडहॉक कर्मचारियों को अचानक बर्ख़ास्त कर देने के ख़िलाफ़ याचिका...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|