अध्यापक पात्रता परीक्षा मे  व्यवस्थाओं के बीच अव्यवस्थाओं की रही भरमार

 ई.सी.आई महिला महाविद्यालय मे परीक्षार्थियों के साथ लाए सामान को रखने के लिए वसूला गया बीस-बीस रुपये

अध्यापक पात्रता परीक्षा मे  व्यवस्थाओं के बीच अव्यवस्थाओं की रही भरमार

 

स्वतंत्र प्रभात
अंबेडकरनगर।जनपद मे अध्यापक पात्रता परीक्षा आज 13 दिसंबर 2024 को व्यवस्थाओं और व्यवस्थाओं के बीच हुई संपन्न।
 प्रथम मीटिंग की परीक्षा में अंबेडकर नगर जनपद के जलालपुर कस्बे में स्थित  विद्यालय रेडिएंट कालेज जलालपुर में जहां पर धर्म के आधार पर छात्राओं का विद्यालय प्रांगण में प्रवेश करने हेतु जहां मुस्लिम छात्राओं को इंस्टॉल के साथ अंदर जाने दिया जा रहा था वहीं पर हिंदू  छात्राओं को स्टॉल के साथ अंदर जाने से रोका गया। इस गलन की ठंड में क्या ठंड धर्म को देखकर छात्राओँको प्रभावित करती है। तो वहीं दूसरी तरफ अंबेडकर नगर जनपद अंतर्गत तमसा मार्ग पर  इ सी आई महाविद्यालय मिर्जापुर अंबेडकर नगर में विद्यालय प्रांगण में परीक्षार्थियों  के साथ परीक्षा से हटकर सामग्री जैसे बैग, मोबाइल इत्यादि को रखने के लिए प्रबंधक रविंद्र श्रीवास्तव के द्वारा स्कूल प्रांगण के  पूछताछ की ऑफिस पर गार्ड के माध्यम से रखवाया गया और प्रत्येक परीक्षार्थियों से उसके बदले ₹20 लिया गया। Screenshot_2024-12-14-12-58-41-60_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7

जब प्रबंधक रविंद्र श्रीवास्तव से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि सामान को रखवाने वाला कर्मचारी विद्यालय का कर्मचारी नहीं है, वह कोई बाहरी आदमी है जबकि वहीं पर उन्हीं के विद्यालय में यह अलाउंस हो रहा है कि  विद्यालय प्रांगण से 200 मीटर दूरी पर अन्य लोग आ जा सकते हैं। प्रश्न यह उठता है कि यदि परीक्षार्थियों के समान के रखवाली करने वाला विद्यालय प्रांगण का व्यक्ति नहीं है तो यदि वह वाहरी आदमी है तो विद्यालय प्रांगण के अंदर कैसे हैं इसका जवाब देने से प्रबंधक रविंद्र कुमार श्रीवास्तव कतरा रहे हैं,जबकि सरकार का आदेश है कि परीक्षार्थियों का समान परीक्षा केंद्र पर निःशुल्क रखवाने की की जाय व्यवस्था, फिर भी प्रबंधक जी ने ओछी हरकत करते हुए परीक्षार्थियों से 20 रुपये वसूलने का कार्य कर रहे हैं। जो की काफी निंदनीय कार्य है, यदि प्रबंधक द्वारा इतनी ओछी हरकत की जाएगी तो परीक्षार्थियों को कहां से मिल पाएगी सुविधा यह विचारणीय प्रश्न बना हुआ है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोके सरकार: राजकुमार दुबे  बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोके सरकार: राजकुमार दुबे 
स्वतंत्र प्रभात  गोंडा।   बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर रघु बाबा मंदिर के तत्वाधान में एक बैठक...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|