#KGMU लॉरी कार्डियोलॉजी में वेंटिलेटर न मिलने से मरीज की मौत: उप मुख्यमंत्री ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश
On
रिपोर्ट - विपिन शुक्ला
लखनऊ। केजीएमयू (किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी), लखनऊ के लॉरी कार्डियोलॉजी विभाग में वेंटिलेटर न मिलने के कारण एक मरीज की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इसे गंभीरता से लिया है और तत्काल कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं।
उप मुख्यमंत्री ने कहा, "प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मैंने केजीएमयू के कुलपति (वीसी) को निर्देश दिया है कि वे स्वयं इस पूरे मामले की जांच करें। दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और जांच रिपोर्ट चार दिनों के भीतर प्रस्तुत की जाए।"
इस घटना ने केजीएमयू जैसे प्रतिष्ठित संस्थान की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मरीज के परिवार ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका दावा है कि समय पर वेंटिलेटर उपलब्ध न होने की वजह से मरीज की मौत हो गई।
प्रशासनिक सख्ती
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, जो स्वास्थ्य विभाग का प्रभार भी संभालते हैं, ने स्पष्ट किया है कि मामले में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि दोषी पाए गए किसी भी कर्मचारी या अधिकारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
केजीएमयू का रुख
कुलपति ने मामले की जांच शुरू कर दी है और रिपोर्ट तैयार की जा रही है। उम्मीद है कि चार दिन के भीतर दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। यह घटना प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति आम जनता के भरोसे को झकझोरने वाली है। प्रशासन के इस सख्त रवैये से यह संदेश गया है कि लापरवाही के मामलों में अब जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
इफको के प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी को रोशडेल पायनियर अवार्ड (अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड ) से किया गया सम्मानित
26 Nov 2024 21:44:51
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता समिति आइसीए की ओर से मंगलवार को जब इफको के प्रबंध निदेशक, सीईओ डा....
अंतर्राष्ट्रीय
यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी
18 Nov 2024 18:00:55
International Desk रूस यूक्रेन के बीच 33 महीने से जंग जारी है। दोनों देशों के बीच के संघर्ष में अब...
Comment List