कानपुर आईआईटी से गोल चौराहे तक हाईवे बनेगा स्मार्ट मार्ग 

अवैध मौरंग ढुलाई पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के जिलाधिकारी के आदेश 

कानपुर आईआईटी से गोल चौराहे तक हाईवे बनेगा स्मार्ट मार्ग 

कानपुर। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में गत बैठक में लिए गए निर्णयों के सापेक्ष कृत कार्यवाहियों की समीक्षा एवं राज्य स्तरीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ) की एक्शन टेकेन रिपोर्ट पर परिचर्चा हुई। कानपुर-हमीरपुर सागर मार्ग पर अवैध मौरंग ढुलाई  करने वालों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही कर अवैध मौरंग धुलाई को पूर्ण रूप से बंद कराये हेतु भू-गर्भ जल विभाग एवं विद्युत विभाग आपसी समन्वय कर अवैध मौरंग ढुलाई को बंद कराये जाने के निर्देश दिये गये।
 
कानपुर-हमीरपुर-सागर राज्यमार्ग में आपातकालीन नं. के प्रदर्शन हेतु लगवाए साइनबोर्ड, येलो लाइन एवं अन्य साइनबोर्ड को अधिशासी अभियंता, प्रा0खं0, लोक निर्माण विभाग सत्यापन कराना सुनिश्चित करें। साथ ही सड़क सुरक्षा संबंधी अपेक्षित कार्य न कराए जाने के कारण परियोजना निदेशक, एन.एच.ए.आई. को चेतावनी देते हुए इन कार्यों में वित्तीय वर्ष में किए गए व्यय के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। अति व्यस्ततम एवं लाइफ लाइन  कानपुर कही जाने वाली आई०आई०टी० से गोल चौराहे तक मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश दिये ।
 
आई०आई०टी० मार्ग को अधिकतम चौड़ा करने एवं लाईटिंग व्यवस्था के साथ तत्काल आगणन गठित करने के निर्देश दिये गये ।आई०आई०टी० से गोल चौराहा तक स्मार्ट रोड बनाने के निर्देश देते हुए कहा  कि मार्ग से विधुत  लाइनों/टेलिफोन लाइनों को भूमिगत करने हेतु यूटिलिटी बॉक्स बनाये जाये।  उक्त बैठक में जिलाधिकारी  द्वारा  निर्देशित  करते हुए कहा कि  आगामी दिनांक 01.12.2024 को  मा0 उपराष्ट्रपति, भारत गणराज्य के प्रस्तावित आगमन के परिपेक्ष में जनपद कानपुर नगर के मुख्य / वैकल्पिक मार्गों का तत्काल निरीक्षण कर उनकी मरम्मत कराये जाने हेतु निम्न विभागों नगर आयुक्त नगर निगम कानपुर नगर, जल संस्थान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, कन्टोमेन्ट बोर्ड, अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड/राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड लो०नि०वि०, कानपुर एवं परियोजना निदेशक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को निर्देशित किया गया है।
 
बैठक में सम्भागीय परिवहन अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड, लो०नि०वि०, कानपुर नगर, अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड-2, लो०नि०वि०, कानपुर, जिला विद्यालय निरीक्षक, अपर पुलिस उपायुक्त, यातायात, कानपुर नगर, सहायक चिकित्सा अधिकारी, जोनल अधिकारी/सहायक अभियन्ता नगर निगम, कानपुर, सहायक अभियन्ता, राष्ट्रीय मार्ग खण्ड, लो०नि०वि०, कानपुर नगर एवं डी०सी० बेसिक शिक्षा विभाग आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट। श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जल आयोग द्वारा दो एडहॉक कर्मचारियों को अचानक बर्ख़ास्त कर देने के ख़िलाफ़ याचिका...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|