कुशीनगर : विकास कार्यो, योजनाओं की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिया आवश्यक निर्देश

कुशीनगर : विकास कार्यो, योजनाओं की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिया आवश्यक निर्देश

कुशीनगर। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में ग्राम विकास सेक्टर यथा मनरेगा, एनआरएलएम, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, दिव्यांगजन, समाज कल्याण, भूगर्भ जल के तत्वावधान में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं निमार्ण कार्यों जैसे ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र, विकास कार्यो, पीएम आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुईं। 

बैठक दौरान डीपीआरओ ने पंचायती राज विभाग के तत्वावधान में क्रियान्वित स्वच्छ भारत मिश्रण के अंतर्गत बनाए गए सामुदायिक शौचालय, व्यक्तिगत शौचालय आदि के क्रियाशीलता, आवेदन पत्रों की समीक्षा की गई।

 जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया किजिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि व्यक्तिगत शौचालय हेतु अभी 9973 आवेदन समय सीमा के अन्दर लम्बित है जिसका सत्यापन कर सभी बी0डी0ओ0 निस्तारण ससमय कर दे। जिलाधिकारी ने समीक्षा उपरान्त कहा कि जिन ग्रामों मे आर0आर0सी0 का निर्माण अपूर्ण है वहॉ शीघ्र पूर्ण करें एवं जहॉ कहीं भूमि अनुपलब्ध है वहॉ तत्काल उप जिलाधिकारी से मिलकर प्रकरण का निस्तारण कराए। सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में कूड़ो के निस्तारण का उचित प्रबंधन करे, जिससे नेशनल हाइवे, प्रमुख सड़कों के किनारे कूडें का अम्बार इक्टठा न हो, उसका सामुचित प्रबंधन करे। सहज जन सेवा केन्द्र से संचालन एवं आवेदन के क्रम में डीपीआरओ ने बताया कि 980 के सापेक्ष 931 ग्रामों में क्रियाशील है तथा 16 दिसम्बर तक कुल 53643 सेवाएं/ आवेदन अभी तक ऑनलाइन कराए गए हैं। 15 वें वित्त आयोग के अन्तर्गत क्षेत्र पंचायत व्यय विवरण के अन्तर्गत समस्त ब्लॉकों में माह के अन्त तक कार्य कराते हुए व्यय के सापेक्ष लक्ष्य को प्राप्त करने हुते निर्देशित किया गया।   

ग्राम विकास सेक्टर मनरेगा के अन्तर्गत डीसी मनरेगा ने बताया कि मानव दिवस सृजन कार्यक्रम के तहत उपलब्ध कराए गए रोजगार के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया सभी बी0डी0ओ0 मनरेगा के अन्तर्गत निर्धारित मासिक लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त करें, नियोजित ब्लॉकवार श्रमिकों की संख्या में महिला व एस0सी0 /एस0टी0 पार्टीशिपेशन की संख्या में वृद्वि कराए। ब्लॉकवार जनसंख्या एवं डिमाड के सापेक्ष की स्थिति का अवलोकन करते हुए नियोजित करने की दिशा में कार्य कराये। ज्यादा से ज्यादा लोग जिन्होंने 80 से 90 दिन काम कर लिया है उन्हें 100 दिन का कार्य उपलब्ध कराते हुए संख्या बढ़ाए। 

जिला समाज कल्याण अधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लॉकवार ओल्ड एज पेशंन के अंतर्गत कुल 45 दिन की समयावधि के अन्दर 372 तथा 45 दिन के उपरांत 388 आवेदन लंबित है। शहरी क्षेत्रों में ओल्ड एज पेशंन के अंतर्गत कुल 45 दिन की समयावधि के अन्दर 59 तथा 45 दिन के उपरांत 46 आवेदन लंबित है।डीएम के निर्देशित किया कि अभियान चलाते हुए सभी बी0डी0ओ0 समय सीमा से पूर्व ही सत्यापन कराकर निस्तारण करें जिससे वृद्वा पेंशन एवं निराश्रित महिला पेंशन का लाभ लाभार्थियों को शीघ्र मिल जाए। कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना एवं सामुहिक विवाह योजना, एन0पी0सी0टी0 स्थिति, आधार प्रमाणीकरण दिवयांगजन के मामलों का निस्तारण भी समय सीमा के अन्दर सभी बीडीओ सुनिश्चित करे। 

प्रधांनमत्री आवास योजना की समीक्षोपरान्त डीएम ने निर्देशित किया कि जिन आवासों के लिए पैसा स्वीकृत हो गया हैं तथा कार्य आरंभ है उसमें बीडीओ स्वयं फील्ड मे जाकर यथास्थिति से अवगत हो। साथ ही लाभार्थी परक योजनाओं से सभी पात्र लाभार्थियों को आच्छादित करते हुए संतृप्त करें। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि जनपद में बाहुल्य मुसहर समुदायों के ग्राम पंचायतों का चिन्हित किए गए है, विशेषकर उन्हें तथा साथ में अन्य पात्र लाभार्थियों को समस्त योजनाओं से संतृप्त किया जाए, उन ग्राम सभाओं में वृद्धा व दिव्यांग पेंशन, आयुष्मान कार्ड आदि योजनाओं का लाभ शीघ्र पहुंचाया जाए।

एनआरएलएम के अन्तर्गत हाउस होल्ड संस्तृप्तीकरण ब्लाकवार ग्राम संगठन गठन, संकुल संघ संगठन की स्थिति का अवलोकन किया गया 980 के सापेक्ष 628 ग्राम संगठन बने है तथा 56 के सापेक्ष बने संकुल संगठन, साथ ही लखपति दीदी रजिस्टर भरने की स्थिति की भी जानकारी ली गई। 

बैठक में सीडीओं गुंजन द्विवेदी, पीडी जगदीश त्रिपाठी, बीडीओ कल्पना मिश्रा, डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी, डीपीओ विनय कुमार, जिलाकार्यक्रम अधिकारी अधिकारी शैलेंद्र कुमार राय, उपायुक्त स्वतः रोजगार, डीईएसटीओ संदीप , जिला दिव्यागंजन सशक्तिकरण अधिकारी अभय पाण्डेय समेत समस्त बीडीओ, एडीओ पंचायत एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|