सड़क से सोशल मीडिया तक बेपरवाही पडी भारी, दबिश जारी
-एक सैकड़ा के खिलाफ संगीन धाराओं में एफआईआर
-तीन गिरफ्तार, 37 नामजद की तलाश में पुलिस की दबिश जारी
-60 अज्ञात लोगों की वीडियोग्राफी के आधार पर पहचान सुनिश्चित कर रही पुलिस
मथुरा। संवेदनशील मुद्दे पर सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक अति सक्रियता दिखाना कुछ लोगों को भारी पड गया है। इसकी जद में करीब एक सैकडला लोग आ गये। शुक्रवार को थाना जैत क्षेत्र में पीएनबी कॉलेज के सामने धौरेरा के जंगलों में मृत गोवंश के अवशेष मिले थे। जिसके बाद जानकारी मिलने पर कई संगठनों से जुड़े लोग मौके पर पहुंच गए। गोवंश के अवशेष देख मौके पर पहुंचे लोगों ने आक्रोश जताया। जिसके बाद मौके पर प्रदर्शन शुरू कर दिया गया। लोगों ने जंगल से मृत गोवंश के अवशेष लाकर मथुरा वृंदावन रोड पर रखकर जाम लगा दिया था। ने प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की ओर आरोप लगाया यह मृत गोवंश गौशालाओं से यहां लाकर डाल दिया गया है।
मौके पर जाम लगने का कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। आक्रोशित लोगों ने करीब 4 घंटे तक व्यस्ततम मथुरा वृंदावन मार्ग को पूरी तरह अवरूद्ध रखा। जाम लगने से श्रद्धालुओं के अलावा स्कूली बच्चे और मरीज भी परेशान रहे। पुलिस अधिकारियों ने कई बार समझाने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी। अंत में जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे भी जाम स्थल पर पहुंच गये। आलाधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाया लेकिन जब जाम खोलने को तैयार नहीं हुए तो पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।
पुलिस ने इस मामले में थाना जैत में मुकदमा दर्ज कराया। थाना जैत के एसआई महावीर सिंह ने पवन दुबे, हिमांशु तिवारी, संत धर्मेंद्र गिरी, छाया गौतम, पुनीत चतुर्वेदी, कपिल शर्मा उर्फ बाबा सहित 37 नामजद और 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि जाम लगा रहे लोगों को समझाया उनसे कहा जिले में धारा 163 लागू है। जाम खोल दिया जाए लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने। पुलिस के द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रदर्शनकारी मौके पर भड़काऊ भाषण दे रहे थे।
इसके अलावा सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना प्रसारित कर रहे थे। जिससे वहां मौजूद लोग उग्र हो रहे थे। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस से अभद्रता और धक्का मुक्की करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डाली गई। जिसकी वजह से पुलिस के आला अधिकारी और कर्मचारी में हल्की फुल्की चोट भी आई। जैत थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मौके से पवन दुबे, धर्मेंद्र गिरी, छाया गौतम को गिरफ्तार कर लिया। बाकी अन्य की वीडियो के माध्यम से तलाश की जा रही है।
इन्हें किया गया है गिफ्तार
पवन कुमार पुत्र श्रीकान्त निवासी ग्राम बाकलपुर थाना हाईवे मथुरा, हिमाँशु उर्फ हेमानन्द पुत्र अविनाश चन्द्र निवासी ग्राम व पोस्ट बरदौलिया अयोध्या हाल पता सुरभि कुण्ड जतीपुरा थाना गोवर्धन जनपद मथुरा, धर्मेन्द्र पुत्र वेदप्रकाश निवासी ग्राम देवराला थाना शिकारपुर जिला बुलन्दशहर, पुनीत पुत्र त्रिलोकीनाथ निवासी 570 मौहल्ले की पौर चौबियापाड़ा थाना कोतवाली जिला मथरा, कपिल उर्फ बाबा पुत्र योगेश उर्फ पप्पू निवासी आजमपुर थाना गोविन्द नगर जनपद मथुरा तथा एक अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया है।
ये हैं धारा और अभियुक्त
बीएनएस की धारा 131 (2), 191 (3), 223, 191 (1), 126 (2), 121 (1), 121 (1), 132, 393 के तहत थाना जैंत पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक महावीर सिंह ने नामजद पवन कुमार दुबे, हिमांशु तिवारी, धर्मेन्द्र गिरी, छाया गौतम, पुनीत चतुर्वेदी, जतिन सौनी, डा. गोविन्द सिंह, रविकांत शर्मा, भरत गौतम, गोविन्द सिंह, कपिल शर्मा, आकाश, यश सौनी, विवेक, ईशु, राहुल, बलराम, अभिषेक, राजा चौधरी, कुलदीप ठाकुर, रवि शर्मा, योगी, प्रशांत, खंडेश्वरी माहाराज, अभिषेक चतुर्वेदी, कौशल, सचिन, डा.राहुल, डा.आलौक, नीरज, विपिन, आकाश ठाकुर, सचिन चौधरी, शिवम चौधरी, दीपू चौधरी, रविन व कालू उर्फ श्याम तथा 50 से 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया है।
सोशल मीडिया से हुई माहौल बिगाड़ने की कोशिश
जिस समय लोग जाम लगा रहे थे और नारेबाजी कर रहे थे। उसी दौरान सोशल मीडिया के जरिये कुछ लोगों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई और बल प्रयोग कर जाम को खुलावया। मामले की नाजुकता को देखते हुए तत्काल कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद सोशल मीडिया की निगरानी भी बढा दी गई। पुलिस ऐसे लोगों को भी चिन्हित कर रही है जिन्होंने भड़काऊ पोस्ट कर माहौल को खराब करने का प्रयास किया और गलत तथ्यों को हवा दी।
Comment List