गोमांस मिलने से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म
On
जलालपुर अंबेडकर नगर। स्थानीय थाना क्षेत्र जलालपुर के ग्राम सभा जीवत के खुर्मुल्लीपुर पूर्वे में नहर के किनारे गो मांस मिलने से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है लोग तरह-तरह की कवायद लगा रहे हैं।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शारदा नहर के पटरी पर हरिनाथ के गेहू के खेत के सामने 06 बोरा माँस बरामद कर लिया है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने पशु चिकित्सक भूपेंद्र पाठक को सूचना देकर घटनास्थल पर बुलाया और पशु चिकित्सक द्वारा माँस का नमूना लिया गया तथा शेष मांस को JCB द्वारा गढ्ढा खोदकर नियमानुसार मिट्टी से ढक दिया गया। कोतवाली प्रभारी जलालपुर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए अज्ञात के खिलाफ मु. अ. स. 20/2025 धारा 352 BNS व 11 पशु क्रूरता अधिनियम में मुक़दमा पंजीकृत किया गया । पूछताछ हेतु संदिग्ध में एक व्यक्ति को थाने बुलाकर पूछताछ की जा रही है।
पशु चिकित्सक द्वारा सैंपल को सील कर जांच हेतु बनारस भेज दिया गया है। पूछताछ के दौरान कोतवाली प्रभारी जलालपुर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सेंपल के जांचोपरांत रिपोर्ट आने पर आवश्यक विधि कार्यवाही की जाएगी। कुशलता है शांति व्यवस्था कायम है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
लोकपाल दिवस पर सीजेआई खन्ना ने कहा, भ्रष्टाचार 'कई सिरों वाला राक्षस'।
18 Jan 2025 16:56:02
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना ने कहा कि भ्रष्टाचार के "हाइड्रा हेडेड मान्सटर" (कई सिरों वाला राक्षस) ने लंबे...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List