Kushinagar : जिला अस्पताल में मनाया गया कन्या जन्मोत्सव

Kushinagar : जिला अस्पताल में मनाया गया कन्या जन्मोत्सव

कुशीनगर। जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मिशन शक्ति 5.0 के विशेष अभियान के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत जिला प्रोबेशन कार्यालय, कुशीनगर द्वारा आज संयुक्त जिला चिकित्सालय रविन्द्रनगर धूस, कुशीनगर में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमे डॉ० एच०एस० राय, प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक, संयुक्त जिला चिकित्सालय, रविन्द्रनगर धूस, कुशीनगर, विनय कुमार जिला प्रोबेशन अधिकारी, कुशीनगर की अध्यक्षता में 03 दिवस पूर्व तक जन्म ली नवजात कन्याओं का जन्म दिवस केक काटकर मनाया गया। इस दौरान 11 नवजात कन्याओं की माताओं श्रीमती अन्नू पत्नी छोटे, श्रीमती रीता पत्नी रमेश कुशवाहा, श्रीमती अमीषा पत्नी राहुल, श्रीमती सुनिता पत्नी सोनलाल कुशवाहा, श्रीमती अर्चना पत्नी रवी, श्रीमती प्रतिभा पत्नी सतेन्द्र, श्रीमती सरिता पत्नी महेन्द्र, श्रीमती मीरा पत्नी अनिल, श्रीमती किसमती पत्नी गौतम, श्रीमती गुड़िया पत्नी सागर तथा श्रीमती सुमन देवी पत्नी सुनिल शर्मा को मिष्ठान, अंगवस्त्र, बेबी किट, हल्दी पैकेट, गुडिया. चाकलेट इत्यादि उपहार प्रदान किया गया।

 

कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं यथा मुख्यंमत्री कन्या सुमंगला योजना, स्पांसरशिप योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, चाइल्ड हेल्प लाइन (1098), वन स्टॉप सेन्टर (181), वुमेन हेल्पलाइन (1090), 112, 108, 102 इत्यादि की जानकारी देते हुए पम्पलेट वित्तरित की गयी। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नवजात कन्याओं की माताओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का फार्म भरने एवं इस हेतु आवश्यक अभिलेख इत्यादि के बारे में बताते हुए पात्र कन्याओं का फार्म भरवाने हेतु अनुरोध किया गया। इस दौरान श्रीमती राजकुमारी स्टॉप नर्स हेड, श्री अभिषेक कुमार सिंह, प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर चाइल्ड हेल्प लाइन (1098) कुशीनगर, श्रीमती रीता यादव, सेन्टर मैनेजर वन स्टॉप सेन्टर, कुशीनगर, श्रीमती सुनीता पाण्डेय, केस वर्कर, चाइल्ड हेल्प लाइन, श्री मनोज कुमार वन स्टॉप सेन्टर के साथ-साथ नवजात कन्याओं के अभिभावक एवं इत्यादि उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान  शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान 
सिद्धार्थनगर। होली त्यौहार को लेकर एसडीएम राहुल सिंह व सीओ सुजीत राय ने गुरुवार को सुरक्षा जवानों के साथ कस्बा...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel