ओबरा कॉलेज में स्वामी विवेकानंद जयंती धूमधाम से मनाई गई

ओबरा कॉलेज में स्वामी विवेकानंद जयंती धूमधाम से मनाई गई

सोनभद्र।
 
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में राष्ट्रीय सेवा योजना और एनसीसी की इकाइयों द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस यानी स्वामी विवेकानंद जयंती हर्षोल्लासपूर्वक मनाई गई।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
 
इसके बाद स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।कार्यक्रम में आयोजित संगोष्ठी में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों ने स्वामी विवेकानंद के जीवन और उनके विचारों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
 
उन्होंने बताया कि कैसे स्वामी विवेकानंद जी ने युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित किया और भारत की संस्कृति को विश्व पटल पर पहुंचाया।युवाओं को दिया गया प्रेरणादायी संदेश कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा लेने और देश सेवा के लिए समर्पित होने का संदेश दिया गया।
 
कार्यक्रम में डॉ. संतोष कुमार सैनी, डॉ. विकास कुमार, डॉ. सचिन कुमार, एनसीसी के प्रशिक्षक नायक सूबेदार सोनम तमांग, हवलदार सुभाष चंद्र तथा छात्र-छात्राएं सत्यम, आरिफ, शैलेश, अर्चना, दिवाकर, आदित्य, राहुल, अमित किरन साकेत, काजल, आदित्य पांडे, साधना मिश्रा, जितेंद्र, सादिर आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel