लेखपाल पर भ्रष्टाचार का आरोप, विकास कार्यों में गड़बड़ी की शिकायत
On
मऊ,चित्रकूट।
जिले की मऊ तहसील के ग्राम पंचायत बरवार में तैनात लेखपाल विजय बाबू पर सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार और मनमानी करने का आरोप ग्राम प्रधान नीलम देवी ने लगाया है।
ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया कि लेखपाल की मनमानी और रिश्वतखोरी के कारण अपात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना और किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है, जबकि कई पात्र लोग वंचित रह जा रहे हैं।
ग्राम प्रधान नीलम देवी ने आरोप लगाया कि विकास कार्यों में भी लेखपाल की लापरवाही और गड़बड़ियों के कारण योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन नहीं हो रहा। इसके चलते गांव में कई समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं, और विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का सामना ग्रामीणों को करना पड़ रहा है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर त्वरित कार्रवाई की मांग की है। इसके अलावा, उन्होंने मुख्यमंत्री से भी शिकायत की है, ताकि इस भ्रष्टाचार की जांच हो सके और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। नीलम देवी का कहना है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामवासी विरोध करने को मजबूर हो जाएंगे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
महाकुंभ में एनसीसी कैडेटों ने की श्रद्धालुओं की सेवा
23 Jan 2025 18:43:00
कुमारगंज [अयोध्या] नि•सं•। संगम की नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के दौरान एनसीसी कैंप में हिस्सा लेने के...
अंतर्राष्ट्रीय
इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
22 Jan 2025 21:35:43
चित्रकूट। प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...
Comment List