राजकीय पाॅलिटेक्निक काॅलिज में हुई खेलकूद प्रतियोगिता
प्रतियोगिताओं में 100 मी, 200 मी, 400 मी, 800 मी और 1500 मी दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, शॉट पुट थ्रो,
On
मऊ, चित्रकूट:
राजकीय पॉलिटेक्निक बरगढ़ चित्रकूट में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ प्रधानाचार्य संतोष कुमार व्यास ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थी जय व आकांक्षा ने सरस्वती वंदना, अनु व मालती पाल ने स्वागत गीत तथा शालू सिंह ने एकल नृत्य, सिमरन व स्नेहा ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर किया। क्रीड़ा अधिकारी शुभम श्रीवास्तव व क्रीडा प्रभारी सूर्य देव राणा ने बताया कि छात्रों को चार हाउस रमन हाउस, भाभा हाउस, विवेकानंद हाउस और विश्वसरैया हाउस में तथा छात्राओं को सरोजनी हाउस एवं कल्पना हाउस में विभक्त किया गया है।
प्रतियोगिताओं में 100 मी, 200 मी, 400 मी, 800 मी और 1500 मी दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, शॉट पुट थ्रो, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम, वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिताओं के शुभारम्भ के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। जिसमें छात्र वर्ग का नेतृत्व राहुल खरवार व छात्रा वर्ग का नेतृत्व साक्षी सिंह ने किया।
इस दौरान हुई छात्र वर्ग की 100 मी दौड़ में सुशील सिंह यादव प्रथम, रोनित शुक्ला द्वितीय व अनुज कुंतल ने तृतीय, छात्रा वर्ग में 100 मी और 200 मी दौड़ में साक्षी सिंह चैहान ने प्रथम, वर्षा सिंह ने द्वितीय स्थान व प्रियंका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में विवेक कुमार ने प्रथम व आर्यन शुक्ला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा छात्रा वर्ग में शिवानी द्विवेदी ने प्रथम व मंसूरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
टेबल टेनिस प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में मुकेश पासवान ने प्रथम व अश्वनी कुमार यादव ने द्वितीय तथा छात्रा वर्ग में कृतिका यादव ने प्रथम व शिवानी द्विवेदी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाभा हाउस ने प्रथम तथा रमन हाउस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। शतरंज प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में अमन कुमार प्रथम, कौशल देव द्वितीय व निशु सिंह तृतीय स्थान पर रहे तथा छात्रा वर्ग में शिवानी द्विवेदी प्रथम व शशि श्रीवास द्वितीय स्थान पर रही।
इस मौके पर चंद्रभान प्रजापति, भूपेंद्र सिंह, अनंत प्रकाश, संजीव कुमार सिंह, अमित कुमार शुक्ला, प्रियंका भारद्वाज, सचिन कुमार गुप्ता, शुभम श्रीवास्तव, देवासीश चंद्र, डॉ प्रियंका मौर्या, दीपेंद्र कुमार मिश्रा, साजिया तबस्सुम, अशोक विश्वकर्मा, अनुपम सिंह, पवन कुमार, आदित्य कुमार सिंह, उर्वशी कश्यप, सचिन कुमार मौर्य, सुधांशु सिंह, उमा शुक्ला, आकांक्षा श्रीवास्तव, संदीप कुमार सेन, प्रकाश मिश्रा आदि मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
महाकुंभ में एनसीसी कैडेटों ने की श्रद्धालुओं की सेवा
23 Jan 2025 18:43:00
कुमारगंज [अयोध्या] नि•सं•। संगम की नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के दौरान एनसीसी कैंप में हिस्सा लेने के...
अंतर्राष्ट्रीय
इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
22 Jan 2025 21:35:43
चित्रकूट। प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...
Comment List