न्यायालय आपके द्वार के अन्तर्गत डीएम ने रिकार्ड 22 मुकदमों का स्थलीय निरीक्षण कर किया निर्णय
जिला मजिस्ट्रेट ने लंबित मुकदमो में तहसील ज्ञानपुर के कनकपुर, पूरेगड़ेरियॉ, संसारापुर, सोनैचा, भिदिउरा, अकोढ़ा का स्थलीय निरीक्षण कर ‘न्यायालय आपके द्वार’ को किया चरितार्थ

त्वरित व शुचितापूर्ण निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने 22 मुकदमों का किया स्थलीय निरीक्षण
भदोही-‘न्यायालय आपके द्वार’ अभियान के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट विशाल सिंह ने शुचिता पूर्ण निस्तारण हेतु स्थलीय निरीक्षण किया, जिससे विवादित प्रकरण के संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त कर त्वरित निस्तारण किया जा सके।इसी क्रम में जिला मजिस्ट्रेट द्वारा तहसील ज्ञानपुर के कनकपुर, पूरेगड़ेरियॉ, संसारापुर, सोनैचा, भिदिउरा, अकोढ़ा व अन्य मौजा में कुछ पट्टा की भूमि, कृषि व आवासीय आवंटन, भूमि पर अतिक्रमण से संबंधित कुल 22 मुकदमों का, तहसीलदार अजय सिंह, राजस्व टीम के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा अपने न्यायालय डायस पर सुनवाई के दौरान विद्वान अधिवक्ताओं एवं प्रभावित पक्षकारों के अनुरोध पर शुचिता पूर्ण निस्तारण हेतु स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिससे कि विवादित प्रकरण के संबंध में राजस्व टीम व दोनों पक्षकार, ग्राम प्रधान व अन्य की मौजूदगी में सभी बिंदुओं पर सम्यक सुनवाई व विचारोंपरांत त्वरित निस्तारण किया जा सके। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी ,तहसीलदार, नायब तहसीलदार को निर्देशित किया कि संबंधित न्यायालय में लंबित व विवादित प्रकरणों के संबंध में न्यायालय आपके द्वार के क्रम में स्थलीय निरीक्षण व सुनवाई करते हुए त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।स्थलीय निरीक्षण में चीफ रीडर बृजनाथ सहित संबंधित कानूनगो, लेखपाल आदि उपस्थित रहे।।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List