मुख्यमंत्री जी गोंडा जिले के ब्लॉकों में आखिर क्यों नहीं लग पा रहा मनरेगा में फर्जी फोटो अपलोड पर रोक ?

जब वेबसाइट पर हो रही फोटो अपलोड तो क्या विभागीय अधिकारियों की नहीं पड़ती नजर अगर पड़ती है नजर तो क्यों नहीं होती कार्यवाही

मुख्यमंत्री जी गोंडा जिले के ब्लॉकों में आखिर क्यों नहीं लग पा रहा मनरेगा में फर्जी फोटो अपलोड पर रोक ?

मनरेगा में फर्जी मास्टर रोल सहित फर्जी फोटो अपलोड कर मनरेगा में धांधली सरकार को किया जा रहा गुमराह जिम्मेदार कौन ?

गोंडा। भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को खुली चुनौती दे रहे कटरा बाजार ब्लॉक के मनरेगा से संबंधित अधिकारी व कर्मचारी जिलाधिकारी के सख्त आदेश के बाद भी खंड विकास अधिकारी नहीं लगा पा रहे फर्जी मनरेगा फोटो अपलोड पर रोक। मनरेगा में फर्जी फोटो अपलोड को लेकर हर जगह हो रही चर्चा मनरेगा में भ्रष्टाचार पर नहीं लग पा रही रोक विकासखंड कटरा बाजार अंतर्गत ग्राम पंचायत अशोकपुर, टेढ़ी, भदैइयां, कटुवा नाला  सरैया, बौनापुर, पर्शिया रानी सहित ब्लॉक के लगभग लगभग 70 प्रतिशत ऐसे ग्राम पंचायत है।
Screenshot_20250224_212959_Chrome
जहां पर मनरेगा के तहत कार्य तो कराए जा रहे हैं लेकिन फर्जी जिसका जीता जागता उदाहरण यह है कि जो मनरेगा के अंतर्गत मजदूरों के फोटो अपलोड किया जा रहे हैं उसमें मजदूरों के फोटो अपलोड किए जाते हैं जितने मास्टर रोल जारी किए जा रहे उसमें अलग-अलग एंगल में अपलोड कर दिए जाते जिससे सरकार को गुमराह किया जा सके।कटरा बाजार ब्लॉक ग्राम पंचायत में मनरेगा के अंतर्गत कराई जा रहे कार्य को लेकर के मनरेगा मजदूरों के फोटो अलग-अलग एंगल से एक ही तरीके के फोटो अपलोड कर दिए गए  जिसको लेकर जिला प्रशासन से शिकायत के बाद जिला प्रशासन द्वारा सख्त निर्देशित करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं ।
 
मनरेगा के तहत कराए जा रहे कार्यों में फर्जीवाड़ा का जिम्मेदार कौन है ग्राम पंचायत में जमकर हो रही फर्जी फोटो अपलोड मनरेगा में धांधली विकासखंड कटरा बाजार के ग्राम पंचायतों में सरकार को गुमराह करने में कोई कोरकसर नहीं छोड़ी जा रही है । वही जब इस संबंध में जिलाधिकारी गोंडा को अवगत कराया गया तो उनके बताया गया कि इन सभी पर जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel