हार्टफुलनेस ध्यान का तीन दिवसीय एकात्मक अभियान संपन्न

- रॉबर्ट्सगंज ब्लाक अंतर्गत ओरगाई में हुआ आयोजन

हार्टफुलनेस ध्यान का तीन दिवसीय एकात्मक अभियान संपन्न

हार्टफुलनेस का एकात्म अभियान

राजेश तिवारी ( क्राइम ब्यूरो) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

राबर्ट्सगंज ब्लॉक अंतर्गत ग्राम औरगाई एवं ग्राम पवर के ग्राम प्रधानों की उपस्थिति में तीन दिवसीय योग और हार्टफुलनेस ध्यान का आयोजन किया गया। यह आयोजन 27 मार्च से 29 मार्च तक प्रातः किया गया। 

उल्लेखनीय है कि हार्टफुलनेस का एकात्म अभियान उत्तर प्रदेश सहित देश के आठ राज्यों के गांव एवं शहरों में आयोजित किया जा रहा है। हार्टफुलनेस ट्रेनर गोपाल ने बताया कि हम सोचते कुछ हैं, बोलते कुछ हैं और करते कुछ हैं। एकात्म अभियान का उद्देश्य स्वयं के साथ एक होना है। जब हम स्वयं के साथ एक हो जाते हैं तो सबको एक साथ लेकर चलना बहुत आसान हो जाता है। इससे हमारी पारिवारिक एवं सामाजिक एकता को बल मिलता है। 

भगवान श्री कृष्ण गीता में कहते हैं कि संसार का हर जीव सुख चाहता है। आंतरिक शांति के बिना सुख नहीं है और यह शांति हार्टफुलनेस ध्यान से तुरंत महसूस होती है। गांव वासियों ने हार्टफुलनेस ध्यान का गहराई से अनुभव किया तथा भविष्य में भी हार्टफुलनेस ध्यान करते रहने की इच्छा जाहिर किया। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में वालंटियर के रूप में हार्टफुलनेस प्रैक्टिशनर प्रशांत एवं अचला उपस्थित रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel