चौकी इन्चार्ज पर मनमानी का आरोपः शिवसेना ने एसपी से किया न्याय दिलाने की मांग

चौकी इन्चार्ज पर मनमानी का आरोपः शिवसेना ने एसपी से किया न्याय दिलाने की मांग

बस्ती। बस्ती जिले में फुटपाथ पर दूकान लगाकर जीविका चलाने वाले गोरखनाथ को कम्पनीबाग चौकी इन्चार्ज द्वारा आये दिन धमकी देने, प्रताड़ित किये जाने के मामले में शुक्रवार को शिव सेना जिला प्रमुख प्रमोद पाण्डेय ने शिव सैनिकों के साथ पुलिस अधीक्षक को सम्बोधित ज्ञापन कार्यालय में सौंपा। मांग किया कि निर्दोष गरीब व्यापारी का अनावश्यक उत्पीड़न चौकी इन्चार्ज द्वारा बंद किया जाय अन्यथा शिव सेना आन्दोलन को बाध्य होगी।
 
ज्ञापन देने के बाद शिव सेना प्रमुख प्रमोद पाण्डेय ने बताया कि गोरखनाथ शिव सेना के सदस्य है और कम्पनीबाग के निकट फुटपाथ पर कपडे की दूकान चलाते हैं। कम्पनीबाग चौकी इन्चार्ज अजय सिंह द्वारा आये दिन गोरखनाथ, उनके परिजनों को तरह- तरह की धमकियां दी जाती है कि फर्जी मुकदमों में फंसाकर जिन्दगी बरबाद कर देंगे।
 
गरीब गोरखनाथ और उनका परिवार चौकी इन्चार्ज अजय सिंह की धमकियों से डरा हुआ है। उन्हें भय है कि चौकी इन्चार्ज फुटपाथ से उनकी दूकान हटवाने के साथ ही उन्हें मनगढन्त मामलों में फंसा सकते हैं। मांग किया कि चौकी चन्चार्ज के विरूद्ध कार्रवाई के साथ ही गोरखनाथ के परिवार के जान माल की रक्षा कराया जाय। एसपी को सम्बोधित ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से राजेश कसौधन, गोपाल सोनकर, अमित गुप्ता, अजय कुमार, अंकुश कसौधन, गोरखनाथ, सुरेश सोनकर, नागेंद्र मिश्रा, अमित मांझी आदि शामिल रहे।
 
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel