झमाझम बारिश से किसानों को भारी नुकसान
संवाददाता -प्रमोद कुमार चौहान मनकापुर,गोण्डा-मनकापुर क्षेत्र में बीती रात हुई बारिश से फसलों को ज्यादा नुकसान हुआ । अधिकतर सरसों, गेहूं,व तिलहनी फसलो को भारी नुकसान हुआ है। मंगलवार को दिन में भी मौसम में बड़ा बदलाव दिखा सुबह बादल छाए रहे बिजली चमकती रही रुक रुक के बारिश होती रही। किसान रामतीरथ का कहना
संवाददाता -प्रमोद कुमार चौहान
मनकापुर,गोण्डा-
मनकापुर क्षेत्र में बीती रात हुई बारिश से फसलों को ज्यादा नुकसान हुआ ।
अधिकतर सरसों, गेहूं,व तिलहनी फसलो को भारी नुकसान हुआ है। मंगलवार को दिन में भी मौसम में बड़ा बदलाव दिखा सुबह बादल छाए रहे बिजली चमकती रही रुक रुक के बारिश होती रही।
किसान रामतीरथ का कहना है कि बारिश के वजह से अधिकतम नुकसान गेहूं सरसों चना आदि को भारी नुकसान पहुंचा है। जो गेहूं में नई वाली निकल रही थी बेमौसम हुई बारिश से गेहूं के दानों में चमक चली जाएगी व दाने काले पड़ जाएंगे।
वही अन्य किसानों का कहना है बीच-बीच में हुई बारिश से गेहूं की सिंचाई किसानों को बहुत कम करनी पड़ी।
Comment List