सुरियावां पुलिस ने एटीएम से ठगी करने वाले चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया
चार मोटरसाइकिल, सात एटीएम, 5 मोबाइल सहित उन्नीस सौ रुपया बरामद। मुकेश कुमार (रिपोर्टर ) सुरियावा भदोही । पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत विशेष रुप से एटीएम से ठगी करने वाले अभियुक्तों की सुरियावां पुलिस को निर्देशित किया गया था। जिसके परिपेक्ष मे एटीएम से ठगी करने वाले
चार मोटरसाइकिल, सात एटीएम, 5 मोबाइल सहित उन्नीस सौ रुपया बरामद।
मुकेश कुमार (रिपोर्टर )
सुरियावा भदोही ।
पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत विशेष रुप से एटीएम से ठगी करने वाले अभियुक्तों की सुरियावां पुलिस को निर्देशित किया गया था। जिसके परिपेक्ष मे एटीएम से ठगी करने वाले चार अभियुक्त को मोटर साइकिल एटीएम कार्ड व मोबाइल एवं नगद रुपए के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सोमवार को सुरियावां थाना में क्षेत्राधिकारी प्रयांकजैन ने प्रेस वार्ता में बताया कि रविवार को 3:15 बजे सुरियावां स्थित बावन बीघा तालाब के पास से चार अभियुक्तों के कब्जे से सात एटीएम कार्ड, 5 मोबाइल, चार मोटरसाइकिल तथा उन्नीस सौ रुपया नगद बरामद सुरियावां पुलिस द्वारा की गई।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि धनंजय कुमार यादव उर्फ डीके यादव निवासी जमशेदपुर बंसीपुर , सनी चौहान उर्फ चईंया, निवासी गनेशीपुर, रोशन सिंह निवासी गनेशीपुर, हरि शंकर उर्फ मंगल चौहान निवासी गनेशीपुर सभी चारों अभियुक्त थाना हड़िया जनपद प्रयागराज के बताए गए हैं।
अभियुक्तों से पूछताछ में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई की गत 15 सितंबर को नेता नगर सुरियावां में एक्सिस एटीएम मशीन पर एक लड़की काजल उपाध्याय का एटीएम धोखे से लेकर एटीएम कार्ड की क्लोनिंग करके विभिन्न विभिन्न तारीखों में ₹52000 निकाल लेना
एवं जनपद प्रयागराज के थाना फूलपुर में भी पूर्व में किए गए घटना करने व सुरियावा में 7 बार एटीएम मशीनों पर एटीएम बदलकर क्लोनिंग कर रुपया निकालने की घटना को स्वीकार किया है
तथा जनपद जौनपुर के थाना मुंगरा बादशाहपुर क्षेत्र में भी घटना करना स्वीकार किया है। अभियुक्तों ने यह भी बताया कि जीविकोपार्जन के लिए सीधे साधे व अनपढ़ लोगों के साथएटीएम के माध्यम से ठगी करके आजीविका चलाते है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार उप निरीक्षक शिव शंकर सिंह, दिलीप कुमार यादव, रणजीत सिंह, अनिरुद्ध वैश्यवार, निर्मल कुमार साइबर सेल के प्रभारी आशीष कुमार सिंह, अरविंद कुमार मनोज कुमार राधेश्याम कुशवाहा अंकित कुमार त्रिपाठी रहे।
एटीएम केबिन में ऐसे देता था वारदात को अंजाम
ये एटीएम केबिन में जाकर खड़ा हो जाते थे । वहां किसी व्यक्ति से मशीन ऑपरेट नहीं हुई तो मदद के बहाने उनका एटीएम कार्ड लेकर स्वाइप करता और क्लोन तैयार कर लेता था। फिर ट्रांजक्शन के बहाने एटीएम पिन देखता था। फिर अन्य बूथ में जाकर पैसे निकाल लेता था।
Comment List