कुशीनगर : 7 परीक्षा केंद्रों पर होगी पी.सी.एस. की प्रारंभिक परीक्षा
परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने हेतु सभी परीक्षा केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेटों,वाह्य सह केन्द्र व्यवस्थापक, सहयोगी अन्तरीक्षक की हुई है तैनाती
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा संचालित सम्मिलित / राज्य, प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा०) परीक्षा 2024 आगामी तिथि 22 दिसम्बर दिन रविवार को दो सत्रो में (प्रथम सत्र पूर्वान्ह 09:30 बजे से 11:30 बजे एवं द्वितीय सत्र अपरान्ह 02:30 से 04:30 बजे तक जनपद कुशीनगर में उक्त परीक्षा सम्पन्न होनी है।
जिसकी तैयारी को लेकर जनपद में कुल 07 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है जो निम्न है गोस्वामी तुलसी दास इंटर कॉलेज रामकोला, किसान इंटर कॉलेज साखोपार, कृषक इण्टर कालेज मल्लूडीह, उदित नारायण पी०जी० कालेज पडरौना, उदित नारायण इण्टर कालेज पडरौना, श्री भगवान महाबीर पी०जी० कालेज फाजिलनगर, बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशीनगर।
जनपद में सभी परीक्षा केन्द्रो पर एक-एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। सभी परीक्षा केन्द्र एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है तथा सभी परीक्षा केन्द्रो पर वाह्य सह केन्द्र व्यवस्थापक, सहयोगी अन्तरीक्षक तथा 50 वाह्य अन्तरीक्षक की तैनाती की गयी है। सभी केन्द्रो पर तथा बस स्टेशनो तथा रेलवे स्टेशनो पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है। *उक्त परीक्षा को सकुशल शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है किसी प्रकार की लापरवाही किसी के स्तर पर क्षम्य नही होगी।
Comment List