कुशीनगर : बेखौफ फलदार व कीमती पेड़ो पर चल रही आरा 

पडरौना वन रेंज का हाल

कुशीनगर : बेखौफ फलदार व कीमती पेड़ो पर चल रही आरा 

वन माफियाओं द्वारा काटी गई कीमती पेड़ सागौन

प्रमोद रौनियार, प्रमुख 
 
कुशीनगर, उत्तर प्रदेश।
 
जिले के पडरौना वन क्षेत्र में जटहां बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा डुमरी सहोदर पट्टी के पूर्वा पर्वत छपरा सहित माघी कोठिलवा एकवनही पकहा हिरनही आदि क्षेत्रों में वन विभाग के अधिकारियों के मिल रही आशीर्वाद से वन माफियाओं की बाढ़ आ गई है। हरे वन वृक्षों की कटान से वन्य जीव जंतुओं के जीवन संरक्षण के साथ पर्यावरण संरक्षण का मजाक उड़ाया जा रहा है।
 
जैसे जिस तरह प्रतिबंधित फलदार और कीमती पेड़ो पर वन टांगियाओ और माफियाओं द्वारा टांगी आरा चलाया जा रहा हैं, इससे पर्यावरण के प्रति खतरा बढ़ रहा है वही वन्य जीव जंतुओं के संरक्षण के साथ और प्रकृति वन पर्यावरण की जिम्मा उठाए वन विभाग पैसे के लिए पर्यावरण संरक्षण के साथ खिलवाड़ कर रहा है।
 
गाहे बगाहे नही आए दिन हर रोज जटहां बाजार थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के बगीचों में प्रतिबंधित पेड़ काटकर इलाका की हरियाली उजड़ी जा रही है। ऐसा नहीं है कि वन विभाग नहीं जानता है फिर भी लोग फोन कर सूचित करते हैं लेकिन विभाग का बयान अजीबोगरीब आता है की परमिट से पेड़ काटी जा रही है। जैसे 11 अक्टूबर को जटहां थाना क्षेत्र के डुमरी सहोदर पट्टी में एक बगीचे से दर्जनों सागौन की कीमती पेड़ो को काटकर वन माफिया उठा ले गए। बताया जा रहा है कि जटहां थाना क्षेत्र व कोतवाली पडरौना क्षेत्र के एक दर्जन वन माफिया इस जटहां क्षेत्र में अंगद की तरह पांव पसार चुके हैं और वनों की सफाया करने में जुटे हुए हैं।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel