पीवी सिंधू ने अपने कोच पार्क ताए सांग से नाता तोड़ा, कोच ने कहा सिंधु बदलाव चाहती थी

स्वतंत्र प्रभात।
ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता पीवी सिंधू अपने कोच पार्क ताए सांग से अलग हो गई है। दक्षिण कोरिया के कोच ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि करते हुए भारतीय खिलाड़ी के हाल के निराशाजनक प्रदर्शन की जिम्मेदारी ली। उन्होंने कहा कि यह भारतीय खिलाड़ी बदलाव चाहती थी।
पार्क ताए सांग ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, ‘‘मैं पीवी सिंधू के साथ अपने संबंधों के बारे में बात करना चाहता हूं जिसके बारे में कई लोगों ने पूछा है। हाल के मैचों में उसने कुछ निराशाजनक कदम उठाए और कोच के रूप में मुझे लगता है कि यह मेरी जिम्मेदारी है।''
उन्होंने कहा,‘‘इसलिए वह (सिंधू) बदलाव चाहती है और उसने कहा कि वह नए कोच की तलाश करेगी। मैंने उसके फैसले का सम्मान करने और उसका पालन करने का फैसला किया है। मुझे खेद है कि मैं अगले ओलंपिक तक उसके साथ नहीं रह सकता लेकिन इसके बावजूद मेरा समर्थन उसके साथ रहेगा।''
पार्क ताए सांग के रहते हुए सिंधू ने तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक और पिछले साल राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List