प्रधानमंत्री टीवी मुफ्त भारत अभियान के तहत 50 क्षय रोगियों को पोषक आहार वितरित किया गया

स्वतंत्र प्रभात
मिल्कीपुर।प्रधानमंत्री टीवी मुफ्त भारत अभियान के तहत सीएचसी मिल्कीपुर पर क्षय रोगियों को बुधवार को पोषक आहार से भरा किट वितरित किया गया। सीएचसी मिल्कीपुर पर आयोजित प्रधानमंत्री टीब मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के लगभग 50 क्षय रोगियों को पोषक आहार किट वितरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/जिला क्षय रोग अधिकारी आर के सक्सेना तथा संयोजक वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक मिल्कीपुर अवधेश शर्मा रहे। अभियान के तहत क्षेत्र के क्षय रोगियों को चना, मूंगफली, गुड तथा लाई से भरी किट वितरित की गई जिसमें लाई की मात्रा अधिक थी।
मिल्कीपुर क्षेत्र से आए क्षय रोगियों में कीट को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था की पोषक आहार से भरे किट को भारी बनाने के लिए उसने लाई की मात्रा अधिक की गई थी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर के सक्सेना ने बताया की क्षय रोगियों को प्रतिमाह पांच सौ रुपए पोषक आहार के लिए सरकार द्वारा दिया जा रहा है। पिछले वर्ष महामहिम राज्यपाल द्वारा क्षय रोगियों को पोषक आहार वितरित किए जाने की भी शुरुआत की गई थी।जिस के क्रम में बुधवार को सीएचसी मिल्कीपुर पर कार्यक्रम आयोजित कर पोषक आहार किट क्षय रोगियों में वितरित की गई। क्षय रोगियों को ऐसा पोषक आहार मिलना चाहिए जिसमें हाई प्रोटीन की मात्रा अधिक हो। उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी व्यक्ति किसी भी क्षय रोगी को गोद ले सकता है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अहमद हसन किदवई, डॉ पंकज श्रीवास्तव सहित क्षय रोगी मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय
2.jpg)
Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List