प्रधानमंत्री आवास के लिए दर-दर भटक रही वृद्ध महिला

विकासखंड रामनगर के ग्राम कटियारा मजरे चांदामाऊ की वृद्ध महिला रो रो कर ब्लॉक पहुंचकर मांग रही आवास

प्रधानमंत्री आवास के लिए दर-दर भटक रही वृद्ध महिला

स्वतंत्र प्रभात-
1
*प्रधानमंत्री आवास के लिए दर-दर भटक रही वृद्ध महिला*
 
रिपोर्ट:कृष्ण कुमार शुक्ला 
रामनगर /बाराबंकी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का कहना है कि 2024 तक कोई भी गरीब आवास विहीन नहीं रहेगा।सभी गरीबों को पक्की छत मिलेगी। भाजपा सरकार बिना भेदभाव के पूरे देश में काम कर रही है। उक्त बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कह चुके हैं, लेकिन इसका जीता जागता उदाहरण आपको विकासखंड रामनगर की ग्राम पंचायत कटियारा मजरे चांदामाऊ कुट्टी निवासिनी वृद्ध महिला सुगिया पत्नी आसन ने ब्लॉक में आकर आवास दिलाने की मांग कर रही हैं, लेकिन पीड़िता की आवाज कोई सुनने वाला नहीं है बेचारी वृद्ध महिला दर दर भटक कर आवास की मांग की फरियाद कर रही हैं। इस संबंध में जब पत्रकार द्वारा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजमल वर्मा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इनका घर गिर गया है और नगर पालिका रामनगर में इस समय गांव परसीमन में है आगे जब आवास सूची में नाम बढ़ाए जाएंगे तो इनका भी नाम सम्मिलित कर लिया जाएगा।अब देखना यह है कि इस वृद्ध महिला को आवास दिलाने में अधिकारी कितनी तत्परता दिखाते हैं यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel