Delhi Metro में दिखी Urfi Javed-2: मेट्रो में मौजूद लोगों की बढ़ी धड़कने, फोटो हुई इंटरनेट पर Viral

Delhi Metro में दिखी Urfi Javed-2: मेट्रो में मौजूद लोगों की बढ़ी धड़कने, फोटो हुई इंटरनेट पर Viral

Viral: हम हर रोज इंटरनेट पर कई तरह के वीडियो देखते हैं. ऐसे ही आजकल इंटरनेट पर दिल्ली मेट्रो का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की मिनी स्कर्ट और बिकिनी पहने नजर आ रही है.

0..

वीडियो वायरल होने के बाद से ही चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग इसे दूसरे मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी शेयर कर रहे हैं. कई लोगों ने लड़की के कपड़ों का विरोध किया है और कमेंट कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक लड़की का नाम रिदम छनाना है और उसकी उम्र 19 साल की है.

लोग रिदम की उर्फी जावेद से तुलना कर रहे हैं जिसको लेकर रिदम ने कहा कि वह नहीं जानती वो कौन हैं. छनाना ने बताया कि हाल ही उसके दोस्त ने उर्फी के बारे में बताया. उन्होंने ने कहा कि मैं उनके जैसा बनने की कोई कोशिश नहीं कर रही हूं. साथ ही कहा कि ये मेरी जिंदगी है मैं जैसे चाहूंगी वैसे रहूंगी.

इस मामले में दिल्ली मेट्रो ने अपने सभी यात्रियों से प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा है. साथ ही डीएमआरसी ने बयान में कहा कि यात्री ऐसा कोई काम न करें या ऐसा पहनावा पहनें जिससे दूसरे यात्रियों की संवेदनाएं आहत हों.

 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel