बोलेरो ने साइकिल सवार को मारी टक्कर

बोलेरो ने साइकिल सवार को मारी टक्कर

 

लालगंज रायबरेली। 


कोतवाली क्षेत्र के लालगंज रालपुर मार्ग पर मलंगा का पुरवा के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने साइकिल सवार को  टक्कर मार दी। वाहन की ठोकर लगने से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।श्याम बिहारी( 45 वर्ष ) पुत्र छंगालाल रैदास निवासी कंजास, किसी काम से लालगंज आए हुए थे ।

लालगंज से वापस अपने गांव  जा रहे थे। तभी पूरे मलंगा गांव के पास सामने से आ रही बोलेरो जीप के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये। उन्हें  राहगीरों की मदद से एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उनको जिला अस्पताल रिफर कर दिया।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 जांच में एकता के हत्यारे के निकले एक दर्जन लड़कियों से संबंध, रिमांड पर लेने की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस   जांच में एकता के हत्यारे के निकले एक दर्जन लड़कियों से संबंध, रिमांड पर लेने की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस 
कानपुर। यहां के बहुचर्चित एकता हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस को गिरफ्तार किए गए हत्यारोपी जिम ट्रेनर के एक...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी।