न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज
डलमऊ रायबरेली
घर में घुसकर मारपीट करने व नाबालिग किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस द्वारा स्थानीय थाने पर कार्यवाही ना किए जाने पर न्यायालय ने डलमऊ कोतवाली प्रभारी को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है
डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के राधा बालमपुर में बीते अप्रैल माह में गांव के ही आधा दर्जन लोगों ने एक घर में घुसकर मारपीट की थी घर में मौजूद नाबालिक किशोरी के साथ छेड़छाड़ की गई मामले की शिकायत किशोरी की मां के द्वारा डलमऊ थाने में की गई
लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया जिस पर पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली न्यायालय में प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए डलमऊ कोतवाली को मुकदमा दर्ज कर आरोपियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है कोतवाली प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया कि न्यायालय के निर्देश पर राधा बालमपुर निवासी अंकित मिश्रा अवनीश मिश्रा जगदीश गायत्री व दो अन्य अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है
Comment List