एडीजी जोन खोराबार व चौरीचौरा थाने पर पहुंच कर समाधान दिवस पर आए फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण की देखे प्रगति

गुलरिया चिलुआताल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, गोरखनाथ शाहपुर सीओ गोरखनाथ थाने पर सुनी फरियाद

एडीजी जोन खोराबार व चौरीचौरा थाने पर पहुंच कर समाधान दिवस पर आए फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण की देखे प्रगति

एसपी दक्षिणी एसपी उत्तरी एसपी क्राइम एसपी ट्रैफिक सहित समस्त राजपत्रित अधिकारी निर्धारित थानों पर पहुंचकर फरियादियों की सुनी समस्या

ब्युरो,शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी/गोरखपुर

गोरखपुर । शनिवार को जनपद के समस्त थानो पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समस्त थानों पर राजस्व के अधिकारी एवं पुलिस के अधिकारी मौजूद रहकर उनके द्वारा जनता की समस्याओं को सुना  एवं संयुक्त रूप से राजस्व व पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुच कर समस्याओं का निस्तारण  कराया गया। शासन के निर्देश पर महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को थाना दिवस आयोजित कर आए हुए फरियादियों की समस्याओं को निस्तारण किया जाता है ,उसी क्रम में थानों पर चल रहे समाधान दिवस  की प्रगति को देखने एडीजी जोन अखिल कुमार खोराबार थाने व चौरीचौरा थाने पर पहुंचकर आए हुए फरियादियों की समस्याओं से रूबरू होते हुए, उनके समस्याओं का किस प्रकार से निस्तारण किया जा रहा दर्ज किए गए। प्रार्थना पत्रों को रजिस्टर से मिलान कर जानकारी प्राप्त किया कि आए हुए फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण किस प्रकार किया जा रहा ,एडीजी जोन ने संबंधित थाना प्रभारियों से कहा कि आने वाले हर फरियादियों के प्रार्थना पत्र को समाधान दिवस रजिस्टर मे उल्लेख जरूर किया जाए। जीससे उनके समस्याओं का गुणवत्ता युक्त पर निस्तारण किया जा सके, वही क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश कुमार सिंह गोरखनाथ शाहपुर थाने पर  फरियादियों की समस्याओं को बारी-बारी से सुना गुलरिया चिलुआताल थाने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर नेहा बंधु  आए हुए फरियादियों की समस्याओं को गुणवत्ता युक्त सुना संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समाधान दिवस के बाद जमीनी विवाद मामले में पुलिस के साथ राजस्व की टीम मौके पर मुआयना कर समस्याओं का निस्तारण करें.

 जनपद के तिवारीपुर कैंट कोतवाली राजघाट पिपराइच पीपीगंज कैंपियरगंज सहजनवा हरपुर बुदहट उरुवा गोला बेलघाट  बड़हलगंज खजनी बांसगांव झगहा सहित जिले के सभी थानों पर राजपत्रित अधिकारी पहुंचकर आए हुए फरियादियों के जनसमस्याओं को सुना गया प्रार्थना पत्रों में राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम का गठन कर उनके निस्तारण हेतु संबन्धित को उचित दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग के संबन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel