18 जून को योग महोत्सव का आयोजन होगा

स्वतंत्र प्रभात
राहुल जायसवाल की रिपोर्ट
नैनी, प्रयागराज ।
वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांत के साथ ही "वन वर्ल्ड-वन हेल्थ" के थीम पर इस वर्ष आयोजित हो रहे 9वें "अंतरराष्ट्रीय योग दिवस" 2023 में अधिक से अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से योगाभ्यास हेतु प्रयागराज फाउण्डेशन व सहयोगी संस्थाओं द्वारा माॅं गंगा-यमुना-सरस्वती के पावन तट अरैल घाट सेल्फी प्वाइंट पर 18 जून 2023,रविवार को प्रातः काल 5 बजे त्रिवेणी योग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
आयोजन में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से आमजन को योगाभ्यास करा कर योग के प्रति जागरूक किया जाएगा I तत्पश्चात गंगा घाट स्वच्छता एवं गंगा स्नान भी होगा Iइस कार्यक्रम के आयोजन में प्रमुख रूप से शशांक शेखर पाण्डेय(अपर शासकीय अधिवक्ता उ.प्र. एवं अध्यक्ष प्रयागराज फाउण्डेशन), आचार्या कुमकुम (आरोग्यम् योग केंद्र,नैनी), दत्तात्रेय पाण्डेय (सचिव पीयूष ग्रामोद्योग सेवा समिति)आशीष गुप्ता (अध्यक्ष अंतस फाउण्डेशन एवं प्रयागराज उद्योग व्यापार मंडल) योगराज मिश्र (निदेशक अपेक्स आई टी आई कॉलेज नैनी) राम रघुवीर मिश्र (महामंत्री प्रयागराज बधिर कल्याण ट्रस्ट) प्रियांशु श्रीवास्तव (अध्यक्ष यमुनापार कलाकार संघ), जितेंद्र शर्मा 'हितेषी', प्रितांशु श्रीवास्तव (लक्ष्य फिजियोथेरेपी सेन्टर) जयव्रत सिंह, आशीष शर्मा, देवमणि सरोज, शेषमणि सरोज, मनोज कुमार त्रिपाठी, धनंजय सिंह, अखिलेश शुक्ला ‘मोनू’आदि।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List