तिकोना पार्क में स्वदेश सेवा संस्थान द्वारा बच्चो ने किया योगाभ्यास।

तिकोना पार्क में स्वदेश सेवा संस्थान द्वारा बच्चो ने किया योगाभ्यास।

 
नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
 
की पूर्व संध्या पर आचार्य कौशल किशोर मिश्र के मार्गदर्शन में स्वदेश सेवा संस्थान ने सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित करवाया । इस    कार्यक्रम  में 75 सदस्यों ने एक साथ योगाभ्यास किया । इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना से की गई एवम आचार्य जी ने आदियोगी के साथ ही साथ महर्षि पतंजली के बारे में भी बताया । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आचार्य जी ने गोमुख आसन, वज्रासन, सुखासन के साथ ही साथ प्रणव प्राणायाम, शीतकारी प्राणायाम आदि के बारे में बताया ।
 
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि योगेश चन्द्र त्रिपाठी प्रधानाचार्य भारत स्काउट  गाइड,शालिनी सिंह सिविल जज, प्रयागराज एवम अतुल मिश्र उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रशिक्षुओं को संस्था की तरफ से प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया । 
 
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सदस्य अनमोल मिश्र , अभिनव त्रिपाठी , हिमांशु पाण्डेय, शिवम साहू, दिलीप , पूजा पाल, शंभू जी , सत्यम रावत , देव रतन राय, सचिन पटेल एवं सचिन सिंह जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
 
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel