मोरीगांव में असम प्रादेशिक नाथ योगी सम्मेलन की कार्यकारिणी बैठक

मोरीगांव चुनावी क्षेत्रों को आरक्षणमुक्त कार्य को स्वागत करते हुए नाथ-समुदाय के लिए आरक्षण करने की मांग

मोरीगांव में असम प्रादेशिक नाथ योगी सम्मेलन की कार्यकारिणी बैठक

असम मोरीगांव


असम मोरीगांव जिले की पवितरा हाट प्रेक्षागृह में आज असम प्रादेशिक नाथ-योगी सम्मेलन की एक कार्यकारिणी बैठक की गई। सम्मेलन के सचिव धर्मनारायण नाथ द्वारा सुभारम्भ किया सभा मे  सम्मेलन के  अध्यक्ष धीरेन नाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में बैठक का उद्देश्य बर्णन किया l

मोरीगांव में असम प्रादेशिक नाथ योगी सम्मेलन की कार्यकारिणी

सम्मेलन के कार्यकारी सभापति अमूल्य नाथ ने सभा मे असम में रेहरहि 43 लाखों से अधिक नाथ योगी समुदाय के सर्वांगीण विकास पर चर्चा के अलावा हालही में भारतीय चुनाव आयोग ने असम के चुनावी  क्षेत्रों को पुनःगठन की जो सूची जारी किया है l

उसे स्वागत करते हुए कहा असम में नाथ योगों समुदाय के राजनीतिक भविष्य के उपर महत्वपूर्ण चर्चा किया गया, चुनाव आयुग में मोरीगांव चुनावी क्षेत्र को आरक्षण मुक्त कार्य को स्वागत किया,अध्यक्ष धीरेन नाथ ने मीडिया को दिए जानकारी में उन्होंने कहा कि  मोरीगांव में हर चुनाव में नाथ योगी समुदाय के वोटर्स ने निर्णायक भूमिका पालन करते हैं।  

मोरीगांव में असम प्रादेशिक नाथ योगी सम्मेलन की कार्यकारिणी बैठक

असम में नाथ योगों जनसंख्या और वोटर्स के उपर महत्व देखर  6 से अधिक चुनवी शेत्र नाथ योगी समुदाय के लिए आरक्षण की मांग की चुनाव आयोग एवं राज्य सरकार से। मोरीगांव चुनावी शेत्र को नाथ योगी समुदाय के लिए आरक्षण  की मांग पर बैठक में प्रस्ताव पारित किया। बैठक में गोआलपाड़ा में अपराधियों द्वारा हत्या की गई भाजपा के जिला महिला समिति के संपादिका जोनाली नाथ के बड़ी बेटी राज्य सरकार एक सरकारी नोकरी, एवं  कनिष्ठ बेटी के लिखाई-पढ़ाई के सम्पूर्ण दायित्व लेन की मांग किया।

 बैठक में असम नाथ-योगी बिकास परिषद के अध्यक्ष बेनुधर नाथ, सम्मेलन के सलाहकार प्रशांत नाथ, युवा परिषद के अध्यक्ष कमल नाथ, सम्मेलन के उप प्रचार विभाग  उपाध्यक्ष बुलन चन्द्र नाथ, डंबरुधर नाथ, नाथ साहित्य परिषद के सचिव हिरण्य कुमार नाथ ने सभा मे नाथ योगी समुदाय के विभिन्न समस्याओं पर   आप अपनी अपनी भाषण रखी।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान  शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान 
सिद्धार्थनगर। होली त्यौहार को लेकर एसडीएम राहुल सिंह व सीओ सुजीत राय ने गुरुवार को सुरक्षा जवानों के साथ कस्बा...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel