स्टार स्पोर्ट्स क्लब ताइक्वांडो  प्रतिभा सम्मान  समारोह

खिलाड़ियों को सम्मानित करते भाजपा युवा नेता शिवम गुप्ता

स्टार स्पोर्ट्स क्लब ताइक्वांडो  प्रतिभा सम्मान  समारोह

लालगंज- रायबरेली, लखनऊ- में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 15 से 18 जून को संपन्न कराई गई। जिसमें स्टार स्पोर्ट्स क्लब ताइक्वांडो लालगंज के पांच खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया ।
 
कोच मोहम्मद आसिफ  एवं मैनेजर कविता कश्यप ने बताया की पीयूष पाठक (सिल्वर मेडल) आदर्श (सिल्वर मेडल) यश राज शर्मा (ब्रॉन्ज मेडल)शिवांश कश्यप (ब्रॉन्ज मेडल)नैतिक यादव (ब्रॉन्ज मेडल)हासिल किया वहीं पर बच्चों को बेल्ट सर्टिफिकेट भी वितरण किया गया है l
 
जिसमें पीयूष सिंह येलो बेल्ट सानवी गुप्ता येलो बेल्ट रुद्र सिंह येलो बेल्ट वैष्णवी सिंह येलो बेल्ट मयंक गुप्ता ग्रीन बेल्ट पीयूष पाठक रेड बेल्ट हासिल किया जिसमे वहां उपस्थित अन्य खिलाड़ियों ने तालियों के साथ उनका उत्साह वर्धन किया l
 
जिसमे श्रेया, अंशिका, शिवा, नैतिक,रानवी सिंह,शिवेश सिंह,आरवी,सनावीसाहू,अभिलाषा गुप्ता,हर्षित,अमन कुमार, युवराज,वाशु, कुनाल,मनभव मिश्रा, प्रभव मिश्रा,साक्षी मिश्रा,अभयपाल, आदि लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष रोहित सोनी ,नगर महामंत्री शिवम गुप्ता(गोलू) ,नामित सभासद ब्राम्हेंद्र विक्रम सिंह,सर्वोच्च न्यायालय अधिवक्ता कविता कश्यप,संदीप कुमार(ब्लैक बेल्ट नेशनल रेफरी,सोनिया रानी ,सचिन पाठक ,देविका पाठक,  अजय कुमार यादव ,अशोक कुमार गुप्ता, अमन कुमार ,स्वाति ,प्रिया शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
 
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel