कप्तान साहब खुला रिवाल्वर लेकर आम जनमानस में दहशत फैलाते पुलिस कर्मचारी

बाराबंकी
आम जनमानस और अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग को असलहे प्रदान किये गये जिसमें कई पुलिस कर्मचारी ऐसे भी हैं जो क्षेत्र में खुला असलहा लगाकर निकलते हैं इनका खुला असलहा देखकर आम जनमानस में दहशत का माहौल देखने को मिला जिन्हें देखकर जनता डरी और सहमी नजर आई मामला बाराबंकी जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों का है
जहां पर सिपाही रिवाल्वर लगाकर खुलेआम घूमता रहता है जो देखा जाए तो एक प्रकार से कानून का हनन कर रहा है लेकिन इन सिपाहियों पर किसी भी प्रकार का किसी का जोर दबाव नहीं है कि जो इन्हें असलहा प्रदान किया गया है वह सुरक्षा की दृष्टि से खुलेआम लेकर नहीं घुमा जा सकता जिसको ढकने के लिए भले ही विभाग द्वारा उसका कबर प्रदान किया गया हो
लेकिन यह पुलिस कर्मचारी आम जनमानस में दहशत पैदा किए हुए हैं अब तो देखने वाली बात यह होगी कि क्या बाराबंकी पुलिस अधीक्षक साहब इन कर्मचारियों को खुला असलहा लेकर चलने से रोक पाते हैं या फिर यूं ही जनता में दहशत का माहौल बना रहेगा
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा

Comment List