मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में 175 मरीजों का किया गया उपचार

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में 175 मरीजों का किया गया उपचार

रिपोर्ट_राममूर्ति पांडेय

स्वतंत्र प्रभात, ड्रमंडगंज,मीरजापुर

ड्रमण्डगंज। विकास खंड के नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ड्रमंडगंज,बरौंधा व मतवार में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में कुल 175 मरीजों का उपचार किया गया।नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ड्रमंडगंज में महिला चिकित्सक निर्मल ने 52 मरीजों बरौंधा में डा॰ सुरेश कनौजिया व डा॰ सुप्रिया मिश्रा ने 61 मरीजों तथा नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मतवार में चिकित्सक अभिषेक जायसवाल ने कुल 62 मरीजों का दवा उपचार किया।

मरीजों का ब्लड प्रेशर, खून की जांच, मलेरिया की जांच,व शुगर की जांच कर दवाएं दी गई। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा॰ कामेश्वर तिवारी ने बताया कि विकास खंड के तीनों प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कुल 175 मरीजों का उपचार किया गया है। इस दौरान फार्मासिस्ट दशरथ पटेल एलटी राकेश पटेल, शिवदत्त चौरसिया,एलए प्रमोद सिंह नागेन्द्र कुमार एएनएम इंद्रावती आदि मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel