बाइक सवार और ऑटो में टक्कर युवक गंभीर रूप से घायल

रिपोर्ट_संदीप मिश्र
स्वतंत्र प्रभात,चिल्ह, मीरजापुर
चील्ह, मीरजापुर। चेतगंज पुलिस चौकी के अंतर्गत रविवार दोपहर को ग्राम सभा तिलठी चौराहे के पास बाइक सवार और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मवीर सिंह उम्र 49 वर्ष पुत्र राम नगीना सिंह निवासी ग्राम पटेहरा, थाना चील्ह जनपद मीरजापुर, किसी कार्य वश मीरजापुर की तरफ जा रहे थे कि रास्ते में तिलठी चौराहे के पास उनके बाइक का टायर ब्रष्ट हो गया जिसके परिणाम स्वरूप बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही सवारी ढोने वाली ऑटो से जोरदार टक्कर हो गयी, और बाइक सवार हेलमेट न लगाने के कारण युवक का सिर सड़क से टकरा कर सर फट गया।
आसपास के मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल एंबुलेंस को बुलाकर घायल युवक को मंडलीय अस्पताल मीरजापुर पहुंचवाया, चिकित्सकों ने युवक का मरहम पट्टी करके तथा हालत गंभीर होने की दशा में ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। ऑटो में सवार एक युवक भी घायल हो गया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय
3.jpg)
Online Channel

शिक्षा

Comment List