आकाशीय बिजली ने ली 16 वर्षीय छात्रा की जान

आकाशीय बिजली ने ली 16 वर्षीय छात्रा की जान

रिपोर्ट_आशुतोष शर्मा

स्वतंत्र प्रभात, गैपुरा,मीरजापुर

गैपुरा ,विंध्याचल। मुर्जापुरजनपद के विंध्याचल थाना अंतर्गत बिरौरा के जोधीपुर मजरे में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सुमन देवी पुत्री राम चंद्र उम्र 16 वर्ष  निवासी जोधीपुर बिरौरा की मौत,और प्रीति पुत्री कमल नारायण उम्र 10 वर्ष घायल ।


सुमन 10 बहनों में सबसे छोटी जिसमे 7  बहनों की विवाह  हो गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।आपको बतादे सुमन पास ही के बगीचे में दोईया बिनने गई थी की तभी तेज गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई तभी अकाशीय बिजली गिरी और अपने चपेट में ले लिया और उसके बाद सुमन की तत्काल मौत हो गई।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवशंकर बिंद ने सभी उच्च अधिकारियों को सूचित किया। आधिकारिक प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे ओम प्रकाश उपाध्याय ने जरूरी प्रकिया संपन्न किया।थाना विंध्याचल पुलिस मौके का निरीक्षण करते हुए  शव कोकाब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए पीएम के लिए भेज दिया।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel